चुनाव के 5वें चरण के बाद मोदीजी के मुंह पर से हंसी गायब हो गई है: हार्दिक पटेल

after-5th-phase-of-election-laughter-has-disappeared-from-modiji-s-mouth-says-hardik-patel
[email protected] । May 7 2019 8:05PM

उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस देश की जनता ने तय कर लिया है कि 2019 में कांग्रेस की पार्टी की सरकार बनानी है। इसीलिए पांचवें चरण के चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदीजी के मुंह पर से हंसी निकल (गायब) गई है।’’

भोपाल। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल ने मंगलवार को कहा कि देश में चल रहे लोकसभा चुनावों के पांचवें चरण के बाद इस देश की जनता ने तय कर लिया है कि 2019 में कांग्रेस की सरकार बनानी है, इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मुंह पर से हंसी गायब हो गई है। उन्होंने यह भी दावा किया कि न केवल कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी देश के प्रधानमंत्री बनेंगे, बल्कि इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस गुजरात में भाजपा से एक ज्यादा सीट भी जीतेगी। 

हार्दिक ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘‘इस बार जनता मुद्दे के साथ है, अहिंसा के साथ है। मैं मानता हूं कि राहुल एवं कांग्रेस पार्टी पर देश की जनता ने भरोसा किया है।’’ उन्होंने आगे कहा, ‘‘इस देश की जनता ने तय कर लिया है कि 2019 में कांग्रेस की पार्टी की सरकार बनानी है। इसीलिए पांचवें चरण के चुनाव के बाद नरेन्द्र मोदीजी के मुंह पर से हंसी निकल (गायब) गई है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे मुंह पर हंसी है।हम मुस्करा रहे हैं। लेकिन नरेन्द्र मोदीजी मुद्दे से भटक कर इस देश की जनता को गुमराह अभी भी कर रहे हैं।’’ मोदी द्वारा हाल ही में राजीव गांधी के खिलाफ की गई टिप्पणियों की ओर इशारा करते हुए हार्दिक ने कहा, ‘‘हमारे यहां कहावत है कि जिसकी मृत्यु हो जाती है, उस पर गलत टिप्पणियां नहीं की जाती हैं। 

इसे भी पढ़ें: मायावती और अखिलेश यादव ने साधा प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना

इस देश के प्रधानमंत्री के मुंह से स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ अभद्र भाषा का उपयोग हो रहा है। जिसने इस देश को संचार के माध्यम में क्रांति दी और 21वीं सदी में मजबूत करने का काम किया था, उन्हीं राजीव गांधी को कहीं न कहीं खराब दिखाने का काम हमारे देश के प्रधानमंत्री कर रहे हैं। मुझे लगता है कि यह इस देश के लिए बड़े दुख की बात है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुझे ऐसा लगता है कि लोकसभा में उन्होंने वोट के लिए स्वर्गीय प्रधानमंत्री राजीव गांधी के खिलाफ जिस भाषा का उपयोग किया, इससे साबित हो गया कि देश की जनता में ईमानदार नेतृत्व को चुना है और राहुल गांधी के नेतृत्व को चुना है।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़