हाउडी मोदी के बाद, केम छो ट्रंप

after-howdy-modi-kem-cho-trump
शुभम यादव । Feb 14 2020 4:58PM

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के मुख्य पहलू की बात करते हैं, जिसमें भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय समझौतों और व्यापारिक रिश्ते में मजबूती की संभावना भरपूर नजर आ रही है। भारत से अमेरिका में खरीदे जाने वाली लगभग 1500 से अधिक वस्तुओं पर इंपोर्ट ड्यूटी अमेरिका द्वारा कम की जा सकती है।

विश्व के सबसे ताकतवर शख्स डोनाल्ड ट्रंप बतौर अमेरिकी राष्ट्रपति पहली बार दो दिवसीय भारत दौरे पर 24 फरवरी को आ रहे हैं ट्रंप के दौरे की आधिकारिक घोषणा होते ही प्रधानमंत्री मोदी ने ट्रंप के दौरे को यादगार बनाने की योजना बना ली है। 

अमेरिकी राष्ट्रपति का होगा उम्दा अभिवादन 

डोनाल्ड ट्रंप के अभिवादन के लिए सरदार पटेल स्टेडियम में गुजराती संस्कृति की उम्दा पेशकश के साथ "केम छो ट्रंप" नाम का इवेंट आयोजित किया जाएगा, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप गुजरात के अहमदाबाद में दुनिया के सबसे विशाल सरदार पटेल क्रिकेट स्टेडियम का प्रधानमंत्री मोदी के संग उद्घाटन करेंगे। आपकी जानकारी के लिए बता दें दुनिया के सबसे विशाल इस स्टेडियम के दर्शक दीर्घा में लगभग 1 लाख से अधिक लोग बैठ सकते हैं।राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की इस दो दिवसीय भारत दौरे पर जब दुनिया की दो सबसे ताकतवर शख्सियतें एक साथ होंगी तो विश्व की निगाहें भारत पर टिकी होंगी। 

इसे भी पढ़ें: ट्रंप से झुग्गियां छिपाने के लिए बनाई जा रही ऊंची-ऊंची दीवारें

भारत और अमेरिका के बीच महत्वपूर्ण समझौतों की संभावना 

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारत दौरे के मुख्य पहलू की बात करते हैं, जिसमें भारत और अमेरिका के द्विपक्षीय समझौतों और व्यापारिक रिश्ते में मजबूती की संभावना भरपूर नजर आ रही है। भारत से अमेरिका में खरीदे जाने वाली लगभग 1500 से अधिक वस्तुओं पर इंपोर्ट ड्यूटी अमेरिका द्वारा कम की जा सकती है, अमेरिका भारत से लगभग 10 से 11 अरब डॉलर के कीमती पत्थर और धातुओं का आयात करता है, वहीं लगभग 3 अरब डॉलर मिनरल फ्यूल का आयात किया जाता है। 

ट्रंप के भारत दौरे पर डर रहा है पाकिस्तान? 

यह बात कतई छुपी नहीं है कि ट्रंप का भारत और प्रधानमंत्री मोदी के प्रति झुकाव पाकिस्तान की अपेक्षा हमेशा दिखता रहा है। पाकिस्तान की इमरान सरकार को 300 डॉलर यानी करीब 2100 करोड़ रूपये का आर्थिक झटका देने वाले अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ही थे। ट्रंप समय-समय पर पाकिस्तान को आतंकी गतिविधियों और आतंकी पनाहगाहों से निपटने की चेतावनी देते रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: विदेशी नेताओं के साथ राष्ट्रपति की बातचीत सुनने पर रोक लगा सकते हैं ट्रंप

क्या भारत से गुजरते हुए पाकिस्तान जाएंगे ट्रंप? 

आपको बता दें की सूत्रों के मुताबिक कोशिशों का दौर जारी है। राष्ट्रपति ट्रंप आते जाते समय पाकिस्तान में उतरें और यह कोशिश स्वयं पाक वजीर-ए-आजम इमरान खान कर रहे हैं, हालांकि यह संभव होता नजर नहीं आ रहा है। 

क्या पाकिस्तानी अर्थव्यवस्था में लगी आग बुझायेंगे ट्रंप ? 

दरअसल पाक पीएम इमरान खान ट्रंप को अपने सभी मोर्चे पर विफल होने का सबूत दिखा कर आर्थिक मदद लेने की फिराक में नजर आ रहे हैं पाकिस्तानी सरकार की बात करें तो कश्मीर समेत अन्य सभी मुद्दों पर विश्व बिरादरी को अपने पक्ष में करने में इमरान सरकार नाकाम रही है। 

इसे भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रम्प के दौरे से पहले भारत और अमेरिका में हुए अहम रक्षा सौदे

पाकिस्तान की लोकतांत्रिक शासन में ट्रंप गए तो क्या होगा? 

भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में पहली बार सरकार लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई है। अब तक के किसी भी अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान में सैन्य शासन में ही दौरे किए हैं, लेकिन पहली मर्तबा ऐसा मौका होगा कि कोई अमेरिकी राष्ट्रपति लोकतांत्रिक पाकिस्तान में कदम रखेगा? लेकिन दो दिवसीय दौरे पर भारत आ रहे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का पाकिस्तान जाने का इरादा दूर-दूर तक नजर नहीं आ रहा है। 

ट्रंप के भारत दौरे पर विश्व की क्या होगी प्रतिक्रिया?

देखा जाए तो इस दौरे पर सबसे तेज निगाहें पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान की होंगी, क्योंकि पाकिस्तानी वजीर-ए-आजम आजम जब अमेरिकी दौरे पर होते हैं तो बचत के नाम पर मेट्रो से व्हाइट हाउस प्रस्थान करते हैं, तो वहीं भारत के हाऊडी मोदी पर दुनिया तालियां पीटती नजर आती है। 

इसे भी पढ़ें: गुजराती में अब डोनाल्ड ट्रंप कहेंगे 'केम छो'? क्या आएगा पीएम मोदी का जवाब

भारत आने वाले विशिष्ट विदेशी अतिथि क्यों जाते हैं गुजरात?

आपको यह ज्ञात हो कि विदेशी व्यापार के लिए देशभर का सबसे प्रभावी राज्य गुजरात है, ये बात याद रखनी चाहिए कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का साबरमती आश्रम गुजरात में है। तो वहीं वर्तमान प्रधानमंत्री मोदी को गृहराज्य गुजरात ही है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले भी चीनी पीएम शी जिनपिंग भी भारत दौरे पर गुजरात जा चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़