कर्नाटक के बाद, अब उस राज्य पर ध्यान केन्द्रित करेगी भाजपा

After Karnataka, now the BJP will focus on that state
[email protected] । May 20 2018 12:27PM

कर्नाटक में चुनावी प्रक्रिया की समाप्ति के बाद तेलंगाना भाजपा के लिए लक्षित राज्यों में से एक होगा और पार्टी 2019 में राज्य में होने वाले चुनाव की तैयारी में लग गयी है।

हैदराबाद। कर्नाटक में चुनावी प्रक्रिया की समाप्ति के बाद तेलंगाना भाजपा के लिए लक्षित राज्यों में से एक होगा और पार्टी 2019 में राज्य में होने वाले चुनाव की तैयारी में लग गयी है। यह जानकारी राज्य भाजपा के अध्यक्ष के लक्ष्मण ने दी है। तेलंगाना में विधानसभा का चुनाव 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव के साथ ही कराया जाएगा। ।।लक्ष्मण ने यहां ‘ पीटीआई भाषा ’ को बताया , ‘‘ हाल ही में दिल्ली में अध्यक्ष अमित शाह जी के नेतृत्व में एक बैठक हुई। उन्होंने तेलंगाना पर जोर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जिन राज्यों में चुनाव होने थे वो अब हो गये। अब तेलंगाना , आंध्र प्रदेश , पश्चिम बंगाल , ओडिशा पर ध्यान केन्द्रित किया जाएगा।’’

उन्होंने कहा की राजनीतिक स्थिति और चुनाव की योजना का आकलन करने के लिए शाह अगले महीने तेलंगाना आ सकते हैं। लक्ष्मण ने कहा कि राज्य में भाजपा सांगठनिक रूप से मजबूत है और राज्य में खुद को और बेहतर करने के लिए मतदान केन्द्रों पर 'पन्ना प्रमुख' मॉडल की प्रणाली अपनायी जाएगी। विभिन्न राज्यों में ‘पन्ना प्रमुख’ भाजपा का एक सफल मॉडल रहा है जिसमें एक पन्ना का प्रभारी अपनी सूची में आने वाले मतदाताओं के परिवारों से संपर्क करता है। उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक ‘पन्ना प्रमुख ’ का सवाल है तो 119 विधानसभा क्षेत्रों में से करीब 40-50 विधानसभा क्षेत्रों में ‘पन्ना प्रमुख’ का काम पूरा हो गया है। शेष विधानसभा क्षेत्रों में भी हम एक या दो महीना में काम पूरा कर लेंगे ... ।’’ साथ ही पार्टी राज्य में संगठन को मजबूत करने के लिए कुछ और कदम भी उठा रही हैं। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़