BJP की हार के बाद तेजस्वी का नीतीश पर तंज, पूछा- क्या फिर मारेंगे पलटी

after-the-defeat-of-bjp-tejasvi-attack-on-nitish
[email protected] । Dec 12 2018 5:50PM

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं विनम्रता से नीतीश जी से पूछना चाहता हूँ, इस बारे में अब उनका क्या विचार है? अंतरात्मा से बात कर पलटी मारने की सोच रहे है ना? है ना चाचा जी।’’

 पटना। बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि क्या वह फिर से पलटी मारने की सोच रहे हैं। मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की जीत के बाद तेजस्वी ने नीतीश को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संबंध में दिये उनके उस बयान की याद दिलाई जिसमें उन्होंने कहा था कि 2019 के लोकसभा चुनाव में मोदी का मुकाबला करने की क्षमता इस देश में किसी में नहीं है। तेजस्वी ने नीतीश से पूछा कि उनकी इस बयान के बारे में अब क्या राय है।

राजद नेता ने 2015 के बिहार विधानसभा चुनाव में जीत हासिल करने के बाद महागठबंधन में शामिल राजद और कांग्रेस से नाता तोडकर भाजपा के साथ मिलकर प्रदेश में राजग की नई सरकार बना लेने पर कटाक्ष करते हुए कहा,‘‘ बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पलटी मारने के तुरंत बाद कहा था, ‘मोदी का मुकाबला करने की क्षमता इस देश में किसी में नहीं है।’ उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं विनम्रता से नीतीश जी से पूछना चाहता हूँ, इस बारे में अब उनका क्या विचार है? अंतरात्मा से बात कर पलटी मारने की सोच रहे है ना? है ना चाचा जी।’’

यह भी पढ़ें: NDA छोड़ते ही नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार पर जमकर बरसे उपेन्द्र कुशवाहा

मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ विधानसभा चुनाव के कल परिणाम आने पर तेजस्वी ने कहा था,‘‘यह जनता की जनता के सहयोग से जनता के लिए जीत है।’’ उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और सभी पार्टियों के सभी विजयी उम्मीदवारों को बधाई देते हुए कहा, 'देश की भावनाओं को अपने वोट के ज़रिए सम्मान देने के लिए मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की जनता को हार्दिक बधाई।’’ तेजस्वी ने कहा,'तानाशाही, अहंकार और ज़ोर-ज़ुल्म के ख़िलाफ हमारा संयुक्त संघर्ष जारी रहेगा।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़