बारिश, धुंध के बाद भी दल ने नहीं रोका शवों को निकालने का काम: कलेक्टर

After the rains, mist did not prevent the cremation work, says Collector
[email protected] । Jul 30 2018 3:28PM

पोलाडपुर बस हादसे में मारे गए लोगों के शवों को निकालने में जुटे राहतकर्मियों के जज्बे को बारिश और धुंध भी नहीं रोक पाई।

अलीबाग। पोलाडपुर बस हादसे में मारे गए लोगों के शवों को निकालने में जुटे राहतकर्मियों के जज्बे को बारिश और धुंध भी नहीं रोक पाई। रायगढ़ के जिला कलेक्टर डॉ. विजय सूर्यवंशी ने कहा, ‘राहतकर्मियों ने तब तक आराम नहीं किया जब तक रविवार को 800 फुट गहरी खाई में गिरी बस से सभी शवों को बरामद नहीं कर लिया गया।’ दुर्घटनास्थल, रायगढ़ जिले के पोलाडपुर, मुंबई से 180 किलोमीटर दूर है। सभी बस यात्री रत्नागिरि जिले के डापोली में बालासाहेब सावंत कोंकण कृषि विद्यापीठ से थे।

सूर्यवंशी ने प्रेट्र से कहा, ‘बस में सवार सभी लोग हंस रहे थे, लुत्फ उठा रहे थे और दूसरे ही क्षण एक बचे हुए शख्स को छोड़कर उनके लिये सबकुछ खत्म हो गया।’ कलेक्टर ने कहा, ‘जैसे ही हादसे की जानकारी हम तक पहुंची जिला प्रशासन फौरन हरकत में आया। हमने 15 एंबुलेंस और राहतकर्मियों के पांच समूहों को तैनात किया और राहत अभियान शुरू किया।’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़