पश्चिम बंगाल विजय करने के बाद बोलीं ममता बनर्जी , कहा- ये TMC की नहीं बांग्ला की जीत है

Mamata
रेनू तिवारी । May 2 2021 5:20PM

नंदीग्राम में भयानक युद्ध के बाद अंतिम दौर में चली गई मतगणना में TMC की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से 1,200 वोटों से जीत दर्ज की। यह भाजपा के सुवेन्दु अधिकारी के साथ 16 वें दौर की मतगणना तक एक मामूली अंतर के साथ एक नजदीकी लड़ाई थी।

नंदीग्राम में भयानक युद्ध के बाद अंतिम दौर में चली गई मतगणना में TMC की सुप्रीमो ममता बनर्जी ने नंदीग्राम से 1,200 वोटों से जीत दर्ज की। यह भाजपा के सुवेन्दु अधिकारी  के साथ 16 वें दौर की मतगणना तक एक मामूली अंतर के साथ एक नजदीकी लड़ाई थी। नंदीग्राम से जीत और पश्चिम बंगाल में पूर्ण बहुमत वाली सीटें हासिल करने के बाद ममता बनर्जी सामने आयी और ममता बनर्जी ने कहा ये जीत टीएमसी की नहीं बल्कि ये जीत बंग्ला की जीत है। ममता ने अपने कार्यकर्ताओं से अपील की किसी भी तरह का जीत का जुलूस न निकाला जाए।

इसे भी पढ़ें: दिल्ली के दो अस्पतालों में ऑक्सीजन का संकट, कहा- हो सकती है बड़ी त्रासदी

 

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी  ने कहा मैं सभी को धन्यवाद देना चाहूंगा। मैं सभी से विनती करता हूं कि विजय जुलूस न निकालें। मैं सभी से अपने घरों में वापस जाने का आग्रह करता हूं। मैं शाम 6 बजे के बाद मीडिया को संबोधित करूंगी।

इसे भी पढ़ें: पश्चिम बंगाल विजय करने के बाद बोली ममता बनर्जी , कहा- ये TMC की नहीं बांग्ला की जीत है 

नंदीग्राम से अपनी जीत के बाद, ममता बनर्जी आज शाम 6 बजे एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाली हैं। TMC प्रमुख ने अपने समर्थकों से कोविड -19 प्रोटोकॉल का पालन करने और सार्वजनिक समारोहों के लिए इकट्ठा न होने की अपील की। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़