जम्मू-कश्मीर पुलिस में एसआई भर्ती के लिए उम्र सीमा में दी जाए ढील : Mehbooba Mufti

Mehbooba Mufti
प्रतिरूप फोटो
ANI

महबूबा मुफ्ती ने उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर सरकार पुलिस उप-निरीक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों को आयु में छूट देगी क्योंकि 2019 से भर्ती में देरी हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अभ्यार्थियों की आयु में छूट एक वैध मांग है। उन्होंने पोस्ट में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को टैग किया।

श्रीनगर । पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने उम्मीद जताई कि जम्मू-कश्मीर सरकार पुलिस उप-निरीक्षक पदों के लिए उम्मीदवारों को आयु में छूट देगी क्योंकि 2019 से भर्ती में देरी हो रही है। पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि अभ्यार्थियों की आयु में छूट एक वैध मांग है। महबूबा ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा, ‘‘भ्रष्टाचार और परीक्षा रद्द होने के कारण 2019 से भर्ती में देरी के कारण अनगिनत जेकेपीएसआई उम्मीदवार अंधकारमय भविष्य की ओर देख रहे हैं। आयु में छूट एक वैध मांग है और मुझे उम्मीद है कि इसे तुरंत मंजूरी मिल जाएगी।’’

उन्होंने पोस्ट में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला को टैग किया। पुलिस उपनिरीक्षकों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 2022 में आयोजित की गई थी, लेकिन अनियमितताओं के आरोप सामने आने के बाद चयनित उम्मीदवारों की सूची रद्द कर दी गई थी। कथित अनियमितताओं की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच का आदेश दिया गया और एजेंसी ने मामले में एक बीएसएफ अधिकारी सहित 24 लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दायर किया है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़