आगरा : कार की टक्कर से बाइक सवार दंपति पुल के नीचे गिरा, मौत

 road accident
ANI

पुलिस ने बताया कि शमसाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुरा निवासी डालचंद्र (45) अपनी पत्नी संगीता के साथ अपराह्न करीब दो बजे बाइक से फिरोजाबाद में स्थित अपने ससुराल जा रहे थे।

आगरा के फतेहाबाद थाना क्षेत्र में यमुना नदी पर बने पुल पर तेज रफ्तार कार ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी जिससे उसपर सवार दंपति पुल से नीचे गिर गया और दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि घटना के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि शमसाबाद थाना क्षेत्र के गोपालपुरा निवासी डालचंद्र (45) अपनी पत्नी संगीता के साथ अपराह्न करीब दो बजे बाइक से फिरोजाबाद में स्थित अपने ससुराल जा रहे थे।

पुलिस के मुताबिक डालचंद्र जब फिरोजाबाद सीमा पर बने शंकरपुर घाट पुल पर पहुंचे तो सामने से आ रही रही तेज कार ने उनकी बाइक को सामने से टक्कर मार दी जिससे दंपति पुल से नीचे गिर गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई

घटनास्थल पर पहुंचे एसीपी फतेहाबाद अमरदीप लाल ने बताया किदोनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया गया है और प्रकरण की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि डालचंद्र किराने की दुकान पर काम करता था और उसके दो नाबालिग बेटे हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़