आगरा के निजी हॉस्पिटल ने 5 मिनट के लिए बंद की ऑक्सीजन सप्लाई, मॉक ड्रिल से हुई 22 मरीजों की मौत

agra
निधि अविनाश । Jun 8 2021 12:31PM

उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं, यहां तक कि आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने दावा किया कि जिस दिन कथित वीडियो रिकॉर्ड किया गया था उस दिन ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई थी।

आगरा के एक निजी अस्पताल ने 'मॉक ड्रिल' के तहत 26 अप्रैल को अपने आईसीयू में करीब 100 मरीजों की ऑक्सीजन पांच मिनट के लिए काट दी थी। यह सनसनीखेज दावा कथित तौर पर पारस अस्पताल के मालिक अरिंजय जैन ने एक ऑडियो में किया था। बता दें कि क्लिप कई मीडिया आउटलेट्स द्वारा रिपोर्ट किया गया है।

इसे भी पढ़ें: वन विहार राष्ट्रीय उद्यान में वृद्ध मादा बाघ कमलेश की मृत्यु

उत्तर प्रदेश के अधिकारियों ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं, यहां तक कि आगरा के जिला मजिस्ट्रेट प्रभु एन. सिंह ने दावा किया कि जिस दिन कथित वीडियो रिकॉर्ड किया गया था उस दिन ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई मौत नहीं हुई थी। क्लिप के ऑडियो से, ऐसा प्रतीत होता है कि 'मॉक ड्रिल' यह देखने के लिए की गई थी कि अगर अस्पताल में ऑक्सीजन खत्म हो जाए तो क्या होगा। 

 

यहां देखें वीडियो-

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़