पीएम मोदी के लोकतंत्र में अटूट विश्वास की वजह से कृषि कानूनों को रद्द किया गया: भाजपा नेता

PM Modi interact with

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र सिंह राणा ने रविवार को कहा कि लोकतंत्र में नरेंद्र मोदी के ‘ अटूट’ विश्वास की वजह से तीन कृषि कानूनों को वापस लिया गया है और प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक-राजनेता के रूप में उभरे हैं जो राष्ट्र को आगे रखते हैं।

जम्मू। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नेता देवेंद्र सिंह राणा ने रविवार को कहा कि लोकतंत्र में नरेंद्र मोदी के ‘ अटूट’ विश्वास की वजह से तीन कृषि कानूनों को वापस लिया गया है और प्रधानमंत्री लोकतांत्रिक-राजनेता के रूप में उभरे हैं जो राष्ट्र को आगे रखते हैं। मोदी ने शुक्रवार को तीन कृषि कानूनों को वापस लेने का ऐलान किया था। इन कानूनों के खिलाफ एक साल से किसान प्रदर्शन कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: नागर विमानन निदेशालय ने नोएडा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा के निर्माण को मंजूरी दी

पूर्व विधायक राणा ने यहां एक कार्यक्रम में कहा, “ राष्ट्र हित में और किसानों की मांगों को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा अपनाए गए राजनीतिक दूरंदेशी रुख पर देश को गर्व है।” उन्होंने करतारपुर साहिब गलियारे को फिर से खोलने की भी सराहना की, जिसके बाद श्रद्धालु पाकिस्तान में गुरुद्वारा दरबार साहिब में जाकर मत्था टेक सकेंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़