अगस्ता वेस्टलैंड: मिशेल पर कसा शिकंजा, 5 दिन की CBI हिरासत में भेजा गया

agusta-westland-michelle-to-be-screwed-sent-to-5-day-cbi-custody
[email protected] । Dec 5 2018 6:04PM

उन्हें सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के सामने पेश किया गया। न्यायाधीश ने उसे अपने वकील के साथ पांच मिनट बातचीत करने की अनुमति दी।

नयी दिल्ली। अगस्ता वेस्टलैंड वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के कथित बिचौलिये क्रिश्चियन मिशेल को बुधवार को दिल्ली की एक अदालत में पेश किया गया। अदालत ने मिशेल को पांच दिन की सीबीआई हिरासत में सौंप दिया। 3600 करोड़ के इस घोटाले में सीबीआई ने अदालत से मिशेल को हिरासत में लेकर पूछताछ की मांग की थी। 

ब्रिटिश नागरिक मिशेल को इस मामले में मंगलवार देर रात संयुक्त अरब अमीरात से प्रत्यर्पण के बाद भारत लाया गया था। उन्हें सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के सामने पेश किया गया। न्यायाधीश ने उसे अपने वकील के साथ पांच मिनट बातचीत करने की अनुमति दी।

यह भी पढ़ें: प्रधानमंत्री को जवानों की नहीं, सूटबूट वालों की दुकानों की फिक्र है: राहुल

।मिशेल के वकील ने अदालत से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेजने की मांग की, लेकिन सीबीआई ने साक्ष्य के साथ मिशेल को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की अनुमति देने की मांग की। सीबीआई ने कहा कि वह घोटाले की रकम का भी पता लगाना चाहती है। मिशेल की ओर से एक जमानत अर्जी भी दायर की गई।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़