क्या ‘अघोषित आपातकाल’ के लिए माफी मांगेंगे मोदी: अहमद पटेल
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि आपातकाल के बाद इंदिरा गांधी ने माफी मांगी थी और अपनी गलतियां सुधारी थीं, लेकिन क्या पिछले चार साल से चल रहे ‘अघोषित आपातकाल’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगेंगे।
नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल ने कहा कि आपातकाल के बाद इंदिरा गांधी ने माफी मांगी थी और अपनी गलतियां सुधारी थीं, लेकिन क्या पिछले चार साल से चल रहे ‘अघोषित आपातकाल’ के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी माफी मांगेंगे। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘2019 में हार का डर सरकार का पीछा कर रहा है और ऐसे में वह 1975 के घटनाक्रमों की शरण लेने की कोशिश कर रही है।’
After 4 years,fear of losing 2019 elections is haunting the government & hence they are trying to take refuge in the events of 1975 Emergency
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) June 26, 2018
But the fact is after 1977, Indira ji apologised,corrected her mistakes & people of India voted her back....
(1/2)
पटेल ने कहा, ‘‘सच्चाई यह है कि 1977 के बाद इंदिरा जी ने माफी मांगी, अपनी गलतियां सुधारीं और भारत की जनता ने उनको फिर से चुना। क्या ये लोग पिछले चार साल से चल रहे आपातकाल के लिए माफी मांगेंगे?’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘लोगों को मारा जा रहा है और धमकाया जा रहा है, एजेंसियों का दुरुपयोग हो रहा है, आर्थिक और नागरिक आजादी पर अंकुश लगाया जा रहा है।’
...Will they apologise for the undeclared emergency for last 4 years?
— Ahmed Patel (@ahmedpatel) June 26, 2018
People are being lynched & threatened, agencies are being misused, economic and civil liberties are being curtailed
(2/2)
अन्य न्यूज़