AI Express अयोध्या से बेंगलुरू, कोलकाता के बीच सीधी उड़ानें शुरू करेगी

air India
प्रतिरूप फोटो
Creative Common

बयान के मुताबिक, एयरलाइन शनिवार को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ ही अयोध्या और दिल्ली के बीच अपनी पहली उड़ानों का संचालन करेगी।

एयर इंडिया (एआई) एक्सप्रेस ने शुक्रवार को कहा कि वह 17 जनवरी से अयोध्या को बेंगलुरु और कोलकाता से जोड़ने वाली सीधी उड़ानें शुरू करेगी। एयरलाइन ने इस महीने की शुरुआत में अयोध्या और दिल्ली के बीच सीधी उड़ान शुरू करने की भी घोषणा की थी।

एआई एक्सप्रेस ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरु-अयोध्या और कोलकाता-अयोध्या मार्ग पर उड़ानें 17 जनवरी को शुरू की जाएंगी। बयान के मुताबिक, एयरलाइन शनिवार को अयोध्या में महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के उद्घाटन के साथ ही अयोध्या और दिल्ली के बीच अपनी पहली उड़ानों का संचालन करेगी।

इस नवनिर्मित हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी करेंगे। एआई एक्सप्रेस के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी अंकुर गर्ग ने कहा, हमारे नेटवर्क में महत्वपूर्ण केंद्रों के रूप में बेंगलुरु और कोलकाता अयोध्या के प्रवेश द्वार के रूप में काम करेंगे। इससे दक्षिण भारत और पूर्वी भारत के तीर्थयात्रियों को सीधे यहां आने की सुविधा मिलेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़