अलग-अलग मुद्दों को लेकर AIADK और TDP का हंगामा, लोकसभा की कार्यवाही बाधित

aiadmk-and-tdp-ruckus-in-different-issues-ls-adjourns
[email protected] । Jan 3 2019 12:11PM

लोकसभा की कार्यवाही के बीच अन्नादमुक के कुछ सदस्यों ने कागज के टुकड़े उछाले। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कावेरी मुद्दे पर हंगामा कर रहे अन्नाद्रमुक के 24 सदस्यों को बुधवार को पांच कामकाजी दिनों के लिए निलंबित किया गया था।

नयी दिल्ली। कावेरी पर बांध के मुद्दे और आंध्र प्रदेश के लिए विशेष दर्जे की मांग को लेकर क्रमश: अन्नाद्रमुक एवं तेलुगु देशम पार्टी (तेदेपा) के सदस्यों के हंगामे के कारण बृहस्पतिवार को लोकसभा की कार्यवाही आरंभ होने के करीब 15 मिनट बाद दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई। प्रश्नकाल शुरू होने के साथ ही तेदेपा सदस्य भी आंध्रप्रदेश को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग करते हुए हाथों में तख्तियां लेकर आसन के निकट पहुंच गए। कुछ देर बाद अन्नाद्रमुक सदस्य भी कावेरी नदी पर बांध का निर्माण रोकने की मांग करते हुए आसन के निकट पहुंच गए।

इसे भी पढ़ें: लोकसभा में तीन तलाक बिल पास, कांग्रेस का वॉकआउट

अन्नादमुक के कुछ सदस्यों ने कागज के टुकड़े उछाले। स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कावेरी मुद्दे पर हंगामा कर रहे अन्नाद्रमुक के 24 सदस्यों को बुधवार को पांच कामकाजी दिनों के लिए निलंबित किया गया था। लोकसभा में अन्नाद्रमुक के 37 सदस्य हैं। शोर शराबे के बीच ही अध्यक्ष ने सड़क परिवहन मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय से संबंधित प्रश्न लिए और इन विभागों के संबंधित मंत्रियों ने पूरक प्रश्नों के उत्तर दिए। लोकसभा अध्यक्ष ने सदस्यों से अपने स्थानों पर जाने और सदन की बैठक चलने देने की अपील की। उन्होंने चेतावनी दी कि ‘आप अपनी सीट पर जाइए, नहीं तो सभी को नाम लेकर पुकारूंगी करूंगी।’

इसे भी पढ़ें: मोदी सरकार को झटका, राफेल मामले में शिवसेना ने भी की जेपीसी की मांग

हंगामा थमता नहीं देख उन्होंने सदन की बैठक दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी। गौरतलब है कि कावेरी बांध मुद्दे पर हंगामा कर रहे अन्नाद्रमुक के 24 सदस्यों को सुमित्रा महाजन ने बुधवार को सदन से पांच कामकाजी दिवस के लिए निलंबित कर दिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़