पनीरसेल्वम समूह से वार्ता के लिए अन्नाद्रमुक ने दल गठित किया
सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक (अम्मा) धड़े ने संभावित सुलह-समझौते के मुद्दे पर पनीरसेल्वम के विरोधी खेमे से बातचीत के लिए एक दल के गठन की घोषणा की।
चेन्नई। सत्तारूढ़ अन्नाद्रमुक (अम्मा) धड़े ने संभावित सुलह-समझौते के मुद्दे पर पनीरसेल्वम के विरोधी खेमे से बातचीत के लिए एक दल के गठन की घोषणा की। वीके शशिकला खेमे के वरिष्ठ नेता एवं सहकारिता मंत्री सेल्लूर के राजू ने कहा कि मुख्यमंत्री के. पलानीसामी ने इस उद्देश्य के लिए ‘‘वरिष्ठ मंत्रियों’’ के दल का गठन किया है। राजू ने तमिल टीवी चैनल से कहा, ‘‘पैनल के वार्ता करने की काफी अधिक संभावना है।’’
उन्होंने कहा कि चूंकि यह ‘‘दो भाईयों के बीच मतभेद’’ का मामला है इसलिए विलय संबंधी बातचीत के लिए किसी भी पक्ष द्वारा नियम या शर्तें लगाना उचित नहीं होगा। इस बीच ओ पनीरसेल्वम खेमे ने ट्विटर के जरिए जताया है कि वह अन्नाद्रमुक (अम्मा) धड़े से बातचीत करने को तैयार है। पनीरसेल्वम खेमे के ट्विटर हैंडल पर कहा गया, ‘‘अन्नाद्रमुक (अम्मा) धड़े ने बातचीत के लिए दल का गठन किया है। यह दल हमसे मुलाकात करता है तो हम भी विचार-विमर्श के लिए तैयार हैं।’'
अन्य न्यूज़