एड्स पीड़ित नियमित दवाएं लेकर स्वस्थ व्यक्तियों की तरह जी सकते हैं जीवन

AIDS sufferers
दिनेश शुक्ल । Dec 4 2020 8:44PM

एड्स के उपचार में एंटी रेट्रोवाईरल थेरपी दवाईयों का उपयोग किया जाता है। इन दवाईयों का मुख्य उद्देश्य एचआईवी के प्रभाव को काम करना, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना और अवसरवादी रोगों को ठीक करना होता है।

सिवनी। एचआईवी एड्स पीड़ित व्यक्ति यदि नियमित रूप से एआरटी की दवाई लेता है एवं परामर्श के अनुसार अपनी दिनचर्या बनाये रखता है, तो वह स्वस्थ व्यक्तियो की तरह पूरा जीवन जी सकता है। यह बात विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय में आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. के.सी.मेश्राम ने कही। उन्होनें कहा कि वर्तमान में एआरटी केन्द्र में कुल 2180 एचआईवी पॉजिटिव मरीज पंजीकृत है, इसमें 8 गर्भवती महिलाएं है।

 

इसे भी पढ़ें: प्रेमी बारात लेकर निकला, इधर प्रेमिका ने लगा ली फांसी

एड्स एक ऐसी बीमारी है, जिसमे इंसान की संक्रमण से लड़ने की शरीर की क्षमता पर प्रभाव पड़ता है। इस बार की थीम वैश्विक एकजुटता एवं सांझा जिम्मेदारी रखी गई है। 1959 में अफ्रीका के कॉन्गो में एड्स का पहला मामला सामने आया था, जिसमें कि एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। जब उसके रक्त की जांच की गई तो पुष्टि हुई कि उसे एड्स है। 1986 में यह बीमारी भारत आई। वही जिला एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. जयज काकोडिया ने कहा कि एचआईवी पीड़ित व्यक्ति को टीबी होने की संभावना भी बहुत अधिक होती है। एचआईवी पॉजिटिव व्यक्ति जो दवाईयां समय पर नहीं लेते हैं या बीच में छोड़ देते हैं, उनको वापस मुख्य धारा में जोड़ने का कार्य किया जाता है। ताकि मरीज समय पर दवाई ले सके और एक अच्छा जीवन जी सके।

इसे भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में फिलहाल ठंड से राहत,दिसम्बर मध्य से पड़ सकती है कड़ाके की ठंड

एड्स के उपचार में एंटी रेट्रोवाईरल थेरपी दवाईयों का उपयोग किया जाता है। इन दवाईयों का मुख्य उद्देश्य एचआईवी के प्रभाव को काम करना, शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करना और अवसरवादी रोगों को ठीक करना होता है। समय के साथ-साथ वैज्ञानिक एड्स की नई-नई दवाइयों की खोज कर रहे हैं, लेकिन अभी तक एड्स से बचाव ही एड्स का बेहतर इलाज है। हमारे कर्मचारियों द्वारा एचआईवी मरीजो की गोपनीयता का पूरा ख्याल रखा जाता है। आईसीटीसी केंद्र के परामर्शदाता अशोक गौवंशी ने बताया कि विश्व एड्स दिवस के अवसर पर जिला एड्स नियंत्रण समिति द्वारा प्रस्तावित कार्ययोजना के अनुसार जिले में विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़