एम्स आत्महत्या मामला: निष्पक्ष जांच की मांग को लेकर विद्यार्थियों का कैंडल मार्च

AIIMS Bhopal students take out candle march demanding speedy probe
[email protected] । Jul 30 2018 3:18PM

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा की कथित आत्महत्या की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर भोपाल, एम्स के विद्यार्थियों ने कल शाम कैंडल मार्च निकाला।

भोपाल। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान जोधपुर में एमबीबीएस प्रथम वर्ष की छात्रा की कथित आत्महत्या की निष्पक्ष जांच कराने की मांग को लेकर भोपाल, एम्स के विद्यार्थियों ने कल शाम कैंडल मार्च निकाला। कैंडल मार्च का नेतृत्व कर रहे एम्स, भोपाल विद्यार्थी संगठन के पूर्व अध्यक्ष संतगुरू प्रसाद ने संवाददाताओं को बताया, ‘हम, शिक्षक के कथित उत्पीड़न से दुखी होकर एम्स, जोधपुर की छात्रा द्वारा की गयी कथित आत्महत्या की निष्पक्ष जांच की मांग करते हैं। एम्स, जोधपुर में आत्महत्या की यह तीसरी घटना है।’

मालूम हो कि एम्स, जोधपुर में एमबीबीएस की एक छात्रा ने 26 जुलाई की रात को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली थी। छात्रा ने प्रतिष्ठित संस्थान में चार दिन पहले ही प्रवेश लिया था। अलवर जिले की रहने वाली 20 वर्षीय रश्मि यादव को एम्स परिसर के छात्रावास में कमरा दिया गया था। शास्त्री नगर पुलिस थाने के प्रभारी अमित सिहाग ने बताया कि सुसाइड नोट में छात्रा ने एक शिक्षक को विद्यार्थियों के साथ सही तरीके से पेश आने की सलाह दी है। सिहाग ने बताया कि रश्मि ने 23 जुलाई को ही एम्स, जोधपुर में प्रवेश लिया था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़