Air India Hoax Bomb Call: दिल्ली-विजाग एयर इंडिया की फ्लाइट में बम की संदिग्ध धमकी झूठी निकली

air india
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Sep 4 2024 11:04AM

दिल्ली पुलिस को बम की धमकी मिली है। बम की धमकी मिलने के बाद एयरलाइन और विशाखापट्टनम हवाई अड्डे पर अलर्ट घोषित कर दिया था। विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद, एयर इंडिया सुरक्षा और उसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम द्वारा विमान की गहन जांच की।

नई दिल्ली से विशाखापट्टनम जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में देर रात को बम होने की धमकी मिली है। इस फ्लाइट को विशाखापट्टनम में उतारा गया। यहां उतरने पर फ्लाइट से सभी यात्रियों और क्रू को निकालने के बाद इसकी गहन जांच की गई। हालांकि जांच के बाद बम की धमकी सिर्फ एक अफवाह निकली। विशाखापट्टनम हवाई अड्डे के निदेशक एस राजा रेड्डी ने भी इस धमकी को लेकर बयान भी दिया है।

उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस को बम की धमकी मिली है। बम की धमकी मिलने के बाद एयरलाइन और विशाखापट्टनम हवाई अड्डे पर अलर्ट घोषित कर दिया था। विशाखापत्तनम हवाई अड्डे पर विमान के उतरने के बाद, एयर इंडिया सुरक्षा और उसके बाद केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की टीम द्वारा विमान की गहन जांच की। जांच के बाद अधिकारियों को विमान में कोई समस्या नहीं मिली। इन परिस्थितियों में सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने के बाद, विमान को दिल्ली जाने वाले यात्रियों को चढ़ने की अनुमति दे दी गई। फिलहाल दिल्ली पुलिस झूठी सूचना देने वाले यात्री को पकड़ने की कोशिश कर रही है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़