उड़ान तेजी से नीचे उतारने के मामले में एयर इंडिया के दो पायलट निलंबित

air-india-suspended-two-pilots-for-speeding-down-flight
[email protected] । Dec 6 2018 7:57PM

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना के दिन ही दो पायलटों के निलंबित कर दिया गया। हांगकांग के परिवहन एवं आवासीय ब्यूरो द्वारा तैयार प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान ‘तेजी से नीचे की ओर उतरा।’

 नयी दिल्ली। एयर इंडिया ने 20 अक्टूबर को हांगकांग जा रही उड़ान को ‘तेजी से नीचे उतारने’ के मामले में दो पायलटों को निलंबित कर दिया। नयी दिल्ली से उड़ान भरने वाले बोइंग 787-8 विमान के हांगकांग अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरते समय यह घटना हुई थी। इस विमान में चालक दल के दस सदस्यों सहित 207 लोग सवार थे।

एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि घटना के दिन ही दो पायलटों के निलंबित कर दिया गया। हांगकांग के परिवहन एवं आवासीय ब्यूरो द्वारा तैयार प्रारंभिक रिपोर्ट के मुताबिक हवाई अड्डे पर उतरते समय विमान ‘तेजी से नीचे की ओर उतरा।’ 

यह भी पढ़ें: जनेऊ की लाज बचाने और अपने गोत्र के सम्मान की खातिर राम मंदिर को समर्थन दें राहुल: उमा

इससे जमीनी चेतावनी प्रणाली सतर्क हो गई। तेजी से उतरते समय विमान सामान्य उड़ान पथ से भी हट गया था। बहरहाल, हांगकांग का हवाई दुर्घटना जांच प्राधिकरण इस गंभीर घटना की जांच कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़