एयरसेल-मैक्सिस सौदा: ईडी ने चिदंबरम को फिर से 12 जून को बुलाया

Aircel-Maxis deal: ED summons Chidambaram again on June 12
[email protected] । Jun 6 2018 4:41PM

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे में गड़बड़ी की जांच के सिलसिले में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को 12 जून को बुलाया है

नयी दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने एयरसेल-मैक्सिस सौदे में गड़बड़ी की जांच के सिलसिले में दूसरे दौर की पूछताछ के लिए पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम को 12 जून को बुलाया है। ईडी ने चिदंबरम से कल यहां पहली बार पूछताछ की थी। आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि चिदंबरम को धनशोधन निवारण अधिनियम के तहत 12 जून को बुलाया गया है। ऐसा माना जा रहा है कि ईडी सौदे के संबंध में चिदंबरम से नये सवाल पूछना चाह रही है। हालांकि उनसे कल विभिन्न पहलुओं पर छह घंटे पूछताछ की गयी थी। एजेंसी ने इससे पहले सौदे के समय एफआईपीबी में रहे अधिकारियों का बयान रिकॉर्ड किया था। चिदंबरम का उन अधिकारियों से आमना - सामना भी कराया जा सकता है। 

सूत्रों ने कहा कि चिदंबरम से कल उनके वित्त मंत्री रहते हुए एयरसेल - मैक्सिस सौदे को विदेशी निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) की मंजूरी देने के संबंध में अपनायी गयी प्रक्रिया एवं परिस्थितियों के संबंध में पूछताछ की गयी। एफआईपीबी को अब खत्म कर दिया गया है। इस मामले में चिदंबरम के बेटे कार्ति से ईडी पहले ही दो बार पूछताछ कर चुकी है। चिदंबरम से आज केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) आईएनएक्स मीडिया सौदे में पूछताछ कर रही है। 

चिदंबरम ने ईडी के कार्यालय से निकलने के बाद ट्वीट किया कि एजेंसी को दिये गये सारे जवाब पहले से ही सरकारी दस्तावेजों में मौजूद हैं। उन्होंने यह भी कहा कि इस मामले में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है फिर भी जांच शुरू की गयी है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘आधे से अधिक समय बिना गलती के जवाबों को टाइप करने , बयान पढ़ने और हस्ताक्षर करने में बीत गये।’’ चिदंबरम ने पिछले सप्ताह इस मामले में ईडी की गिरफ्तारी से बचने के लिए न्यायाधीया ओ . पी . सैनी की विशेष सुनवाई अदालत का दरवाजा खटखटाया था। अदालत ने कल ईडी को निर्देश दिया कि चिदंबरम को 10 जुलाई तक गिरफ्तार न किया जाए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़