Airport Accident : मृतक का परिवार कानूनी कार्रवाई के संबंध में विचार कर रहा

Airport accident
Twitter

रमेश शुक्रवार सुबह आईजीआई टर्मिनल-1 पर कुछ यात्रियों का इंतजार कर रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजधानी में तीन घंटे की भारी बारिश के बीच प्रस्थान क्षेत्र को ढकने वाली छतरी का एक हिस्सा खड़ी कारों पर गिर गया।

दिल्ली के हवाई अड्डे पर भारी बारिश के बीच छत का हिस्सा गिरने से मारे गए 45 वर्षीय कैब चालक का परिवार उनकी मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने पर विचार कर रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने घटना के एक दिन बाद शनिवार को सफदरजंग अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद कैब चालक रमेश कुमार का शव उनके परिवार को सौंप दिया। परिवार ने शनिवार को नाहरपुर श्मशान घाट में शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

कुमार का शव घर पहुंचते ही उनकी पत्नी आशा और बेटियां फूट-फूटकर रो पड़ीं। छोटी बेटी भावना (18) अपने पिता का शव देखकर बेहोश हो गई। हालांकि, परिवार के सदस्यों ने कहा कि वे इस मामले में अलग से मामला दर्ज कराने पर फैसला लेंगे।

रमेश के 25 वर्षीय बेटे रवींद्र ने कहा, ‘‘हमें दोपहर करीब 12:30 बजेमेरे पिता का शव पोस्टमार्टम के बाद मिला। हम अपने घर के पास ही अंतिम संस्कार करेंगे।’’ रवींद्र ने कहा कि उनके पिता के अंतिम संस्कार के बाद परिवार के सभी सदस्य चर्चा करेंगे और तय करेंगे कि वे उनके पिता की मौत के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराएंगे या नहीं।

रमेश शुक्रवार सुबह आईजीआई टर्मिनल-1 पर कुछ यात्रियों का इंतजार कर रहे थे, तभी राष्ट्रीय राजधानी में तीन घंटे की भारी बारिश के बीच प्रस्थान क्षेत्र को ढकने वाली छतरी का एक हिस्सा खड़ी कारों पर गिर गया।

इस घटना में छह लोग घायल भी हुए हैं। कैब चालक रमेश कुमार सुबह-सुबह टर्मिनल-1 पर यात्रियों का इंतजार कर रहे थे तभी राष्ट्रीय राजधानी में तीन घंटे से जारी भारी बारिश के बीच प्रस्थान क्षेत्र की छत का एक हिस्सा खड़ी कारों पर गिर गया। इस हादसे में कुमार की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़