अजित पवार ने राज ठाकरे से की मुलाकात, गठबंधन की संभावनाएं तेज

ajit-pawar-meets-raj-thackeray-possibility-of-coalition-alliance
[email protected] । Feb 14 2019 8:22AM

उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बैठक करीब डेढ़ घंटे चली। पवार ने मंगलवार को कहा कि वह भाजपा-शिवसेना के बीच संभावित गठबंधन के खिलाफ लोकसभा चुनावों में मतों का विभाजन रोकने के लिए मनसे के साथ गठजोड़ के पक्षधर हैं।

मुंबई। लोकसभा चुनावों के लिए महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के साथ गठजोड़ किए जाने की पैरवी करने के एक दिन बाद, राकांपा नेता अजित पवार ने बुधवार को राज ठाकरे से मुलाकात की। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) सूत्रों ने बताया कि पवार ने मनसे अध्यक्ष ठाकरे के आवास पर उनसे मुलाकात की। अतीत में उनके बीच वाकयुद्ध चलता रहता था।

उन्होंने बताया कि दोनों नेताओं के बीच बैठक करीब डेढ़ घंटे चली। पवार ने मंगलवार को कहा कि वह भाजपा-शिवसेना के बीच संभावित गठबंधन के खिलाफ लोकसभा चुनावों में मतों का विभाजन रोकने के लिए मनसे के साथ गठजोड़ के पक्षधर हैं।

यह भी पढ़ें: संविधान की धज्जियां उड़ाने, लोकतंत्र खत्म करने का प्रयास कर रहे हैं मोदी: केजरीवाल

कांग्रेस और राकांपा फिलहाल महाराष्ट्र में विपक्ष का गठबंधन बनाने में मशगूल हैं। राज्य में 48 लोकसभा सीटे हैं जो उत्तर प्रदेश की 80 सीटों के बाद सबसे ज्यादा हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़