नशे का सेवन करने वालों से सख्ती से निपटे पंजाब सरकार: अकाल तख्त

Akal Takht urges Punjab govt to curb drug menace
[email protected] । Jun 30 2018 10:29AM

पंजाब में नशे के अत्यधिक मात्रा में सेवन से लोगों के मरने की खबरों के बीच अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने पंजाब सरकार से प्रदेश में इस खतरे से सख्ती से निपटने की अपील की।

अमृतसर। पंजाब में नशे के अत्यधिक मात्रा में सेवन से लोगों के मरने की खबरों के बीच अकाल तख्त के जत्थेदार ज्ञानी गुरबचन सिंह ने पंजाब सरकार से प्रदेश में इस खतरे से सख्ती से निपटने की अपील की। अकाल तख्त के जत्थेदार ने कहा कि इस खतरे से निपटना पंजाब पुलिस और राज्य सरकार कर्त्तव्य है। लुधियाना की एक युवती को जबरदस्ती नशे में धकेलने के आरोप में पुलिस ने उपाधीक्षक स्तर के एक अधिकारी को निलंबित करने के बाद उपजे विवादों के बीच सिंह ने कहा कि पुलिस में भी कुछ ‘काले भेंड़’ हैं जिनकी पहचान करने तथा उन्हें दंडित करने की आवश्यकता है ताकि युवाओं को नशे से बचाया जाए।

उन्होंने कहा कि नशे की तस्करी को समर्थन देने वाले लोगों को किसी प्रकार से बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने सरकार से नशे के आदि हो चुके युवाओं को चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने और काउंसलिंग करने की अपील की। खबरों के अनुसार पंजाब के फरीदकोट और अमृतसर जिले में पिछले दो हफ्तों में नशे के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़