हार के डर से चुनाव लड़ने की अनिच्छा जता रहे हैं शिअद उम्मीदवार: भगवंत मान

akali-candidate-is-showing-uncertainty-of-contesting-from-fear-of-defeat-bhagwant-man

भगवंत मान ने दावा किया कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना और उसके बाद पुलिस गोलीबारी की घटनाओं से निपटने के तरीकों को लेकर जनाक्रोश का सामना कर रहा है।

चंडीगढ़। संगरूर से मौजूदा सांसद एवं आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने शनिवार को कहा कि चुनाव लड़ने में अनिच्छा जता रहे शिअद उम्मीदवार परमिंदर सिंह ढिंढसा को शिकस्त का सामना करना पड़ेगा। 

इसे भी पढ़ें: भगवंत मान ने प्रचार के लिए जनता से मांगा आर्थिक सहयोग

मान ने दावा किया कि शिरोमणि अकाली दल (शिअद) 2015 में गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी की घटना और उसके बाद पुलिस गोलीबारी की घटनाओं से निपटने के तरीकों को लेकर जनाक्रोश का सामना कर रहा है। साथ ही, पूर्व वित्त मंत्री ढिंढसा के पिता एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सुखदेव सिंह ढिंढसा ने उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने की सही हिदायत दी थी क्योंकि वह जानते हैं कि उन्हें भारी पराजय का सामना करना पड़ेगा।

इसे भी पढ़ें: अपनी मां की सलाह पर भगवंत मान ने की शराब से तौबा, केजरीवाल हुए खुश

अकाली दल ने शुक्रवार को परमिंदर को संगरूर लोकसभा सीट से उम्मीदवार बनाने की घोषणा की। मान ने शिअद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि इसने 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए ढिंढसा परिवार को मनाने में काफी समय लगाया। उन्होंने कहा, ‘‘यदि कप्तान अपनी टीम से खेल नहीं हारने को कहता है तो इसका मतलब है कि उसे हार का आभास हो गया है।’’

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़