#MeToo अभियान के आरोपों में फंसे अकबर सफाई दें या इस्तीफा दें: सुरजेवाला

akbar-clears-stranded-in-charge-of-metoo-campaign-or-resigns-says-surjewala
[email protected] । Oct 12 2018 7:03PM

कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा कि ‘मी टू’ अभियान के तहत लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे पत्रकार से केंद्रीय मंत्री बने एम जे अकबर सफाई दें या मंत्री पद से इस्तीफा दें।

भोपाल। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने शुक्रवार को कहा कि ‘मी टू’ अभियान के तहत लगे यौन उत्पीड़न के आरोपों में फंसे पत्रकार से केंद्रीय मंत्री बने एम जे अकबर सफाई दें या मंत्री पद से इस्तीफा दें। सुरजेवाला ने इस संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में यहां संवाददाताओं कहा, ‘जिन मंत्री जी पर यह आरोप लगाया गया है वह आगे आकर अपना बयान दें कि ये आरोप सही हैं या गलत, ताकि आप (पत्रकार) भी और समाज भी किसी निर्णय पर पहुंच सके।’

उन्होंने आगे कहा कि और अगर वह जवाब नहीं देते या जवाब नहीं देना चाहते तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि वह जो व्यथा (‘मी टू’ अभियान के तहत महिला पत्रकारों द्वारा) उजागर की गई है, उनमें सच्चाई है। सुरजेवाले ने बताया, ‘ऐसे व्यक्ति को इस्तीफा देना चाहिए।’ जब उनसे सवाल किया गया कि ‘मी टू’ अभियान के बाद मध्य प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा की अध्यक्ष लता एलकर का कहना है कि आरोप लगाने वाली बहनें पत्रकार थीं और पत्रकार बहनों को वह निर्दोष महिला नहीं कहती, जिसका कोई मिस यूज कर सके, इस पर सुरजेवाला ने कहा, ‘देखिये भाजपा के नेता क्या सोचते हैं, इसका जवाब वह स्वंय देंगे और आप उसका आंकलन करेंगे।’

उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने तीन दिनों से लगातार इस बात पर स्पष्ट तौर पर मत देते हुए यह कहा है कि हर वह महिला जिसने अपनी बात और व्यथा देश के सामने रखी है, उसकी बात गंभीर तौर से सुनी जानी चाहिए। सुरजेवाला ने बताया कि अब गेंद जो है वह मोदी सरकार के पाले में है। लता एलकर ने कल ग्वालियर में कहा था कि मी टू’ अभियान में 10-10 साल बाद लग रहे आरोपों में उन्हें लगता है कि गलती दोनों की है। अकबर पर आरोप लगाने वाली बहनें पत्रकार थीं। पत्रकार बहनों को मैं इनोसेंट (निर्दोष) महिला नहीं कहती, जिसका कोई मिस यूज कर सके।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़