समाजवादी पार्टी के ब्राह्मण सम्मेलन में अखिलेश ने स्वामी प्रसाद को लेकर की बड़ी बात, कहा उठाएंगे कदम

akhilesh yadav
प्रतिरूप फोटो
ANI Image
रितिका कमठान । Dec 25 2023 9:50AM

इस बैठक के दौरान अखिलेश यादव के सामने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए हिंदू विरोधी बयानों का मुद्दा उठाया गया। कुछ समय पहले ही हिंदू धर्म और रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने आपत्तिजनक बयान दिए थे जिससे ब्राह्मण समाज के लोगों में काफी रोष उत्पन्न हुआ था।

लोकसभा चुनाव से पहले समाजवादी पार्टी ने नई तैयारी को शुरू कर दिया है। इसकी तहत समाजवादी पार्टी ने पिछड़ा दलित अल्पसंख्यक यानी पीडीए का नारा देते हुए अब अगड़ों को भी जोड़ने की तैयारी शुरू कर दी है। समाजवादी पार्टी ने इसी कड़ी में ब्राह्मण सम्मेलन का आयोजन किया है जिसमें सपा प्रमुख अखिलेश यादव भी पहुंचे।

 

इस बैठक के दौरान अखिलेश यादव के सामने स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए हिंदू विरोधी बयानों का मुद्दा उठाया गया। कुछ समय पहले ही हिंदू धर्म और रामचरितमानस को लेकर स्वामी प्रसाद मौर्य ने आपत्तिजनक बयान दिए थे जिससे ब्राह्मण समाज के लोगों में काफी रोष उत्पन्न हुआ था। इस बैठक में मांग की गई है कि इस तरह की बयानों पर रोक लगाई जानी चाहिए। कार्यकर्ताओं और पदाधिकारी की मांग को देखते हुए सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने भी आश्वासन दिया कि ऐसे मामलों पर अंकुश लगाए जाने के लिए कार्रवाई होगी। उन्होंने सभी नेताओं से अपील की की धर्म और जाति को लेकर किसी तरह की टिप्पणी न करें। बता दे कि स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा दिए गए बयानों के बाद कई ब्राह्मण नेता उनकी शिकायत अखिलेश यादव से कर चुके हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़