विधानसभा चुनावों में कांग्रेस को मिलती बढ़त पर अखिलेश ने ली चुटकी

akhilesh-takes-a-pinch-on-congress-s-victory-in-assembly-elections
[email protected] । Dec 11 2018 11:03AM

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अपने कुछ प्रत्याशी उतारे थे और इसके लिए उन्होंने ज़बर्दस्त चुनाव प्रचार भी किया था।

 लखनऊ। विधानसभा चुनाव के बाद पांच राज्यों से आ रही शुरूआती रुझानों के बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, "जब एक और एक मिलकर बनते हैं ग्यारह ...तब बड़े-बड़ों की सत्ता हो जाती है नौ दो ग्यारह..."।

यह भी पढ़ें: शुरुआती रुझानों में BJP की हालत पतली, उतरा हुआ चेहरा लेकर संसद पहुंचे मोदी

गौरतलब है कि समाजवादी पार्टी ने मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में अपने कुछ प्रत्याशी उतारे थे और इसके लिए उन्होंने ज़बर्दस्त चुनाव प्रचार भी किया था। अभी तक मिले रुझानों में मध्य प्रदेश में समाजवादी पार्टी के 2 प्रत्याशी अपने नज़दीकी उम्मीदवारों से कुछ आगे चल रहे हैं, मध्य प्रदेश में शुरूआती रुझानों में बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार भी कुछ आगे चल रहे हैं। मध्य प्रदेश में अगर किसी पार्टी को बहुमत न मिला तो सपा और बसपा किंग मेकर की भूमिका निभा सकते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़