अखिलेश यादव की मांग, काढ़े की मुफ्त आपूर्ति करे सरकार

 Akhilesh Yadav

अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, आयुष मंत्रालय की तरफ़ से टीवी पर दिखा रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए काढ़े व च्यवनप्राश का सेवन करना चाहिए।

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) मुखिया अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि कोरोना वायरस से बचने के लिए काढ़ा अगर वैज्ञानिक रूप से सिद्ध उपाय है तो सरकार को इसकी मुफ्त आपूर्ति करनी चाहिए। अखिलेश यादव ने ट्वीट किया, आयुष मंत्रालय की तरफ़ से टीवी पर दिखा रहे हैं कि कोरोना वायरस से बचने के लिए काढ़े व च्यवनप्राश का सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा, यदि ये वैज्ञानिक रूप से सिद्ध उपाय हैं तो संकटकाल में सरकार इनकी मुफ़्त आपूर्ति करे। यादव ने कहा कि ‘आरोग्य सेतु’ का उपयोग करने पर ये पुरस्कार स्वरूप दिये जाएं तो लोग प्रोत्साहित होंगे।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़