राज्यपाल नाईक से मिले अखिलेश, बोले- जंगलराज को नियंत्रित करने के दें निर्देश

akhilesh-yadav-meets-governor-ram-naik-submits-memorandum-over-law-and-order-situation-in-up
[email protected] । Jun 15 2019 2:07PM

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने वरिष्ठ नेता अहमद हसन के साथ मिलकर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा और राज्य की लगातार खराब हो रही कानून व्यवस्था को संभालने में हस्तक्षेप का आग्रह किया।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को राज्यपाल राम नाईक से मुलाकात की। उन्होंने राज्यपाल से कहा कि वह सरकार को जगायें, जैसा वह उनकी (अखिलेश) सरकार के समय करते थे। अखिलेश ने राज्यपाल से मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा कि राज्यपाल सपा के शासनकाल में कानून व्यवस्था की ओर इंगित किया करते थे। हमने उनसे आग्रह किया है कि वह मौजूदा सरकार को जगायें और जंगलराज को नियंत्रित करने के निर्देश दें।

इसे भी पढ़ें: कानून-व्यवस्था को लेकर सख्त हुए योगी, बोले- किसी तरह का समझौता नहीं होगा

अखिलेश ने पार्टी के वरिष्ठ नेता अहमद हसन के साथ मिलकर राज्यपाल को ज्ञापन भी सौंपा और राज्य की लगातार खराब हो रही कानून व्यवस्था को संभालने में हस्तक्षेप का आग्रह किया। अखिलेश ने कहा कि बार काउंसिल अध्यक्ष को उनके चेंबर में मार दिया जाता है। जेल में हत्या होती है ... ये सब कैसे हो रहा है। राज्य सरकार जिम्मेदार है, जिसने अपराधियों को छूट दे रखी है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़