- |
- |
अखिलेश यादव का योगी सरकार से सवाल, पूछा-आखिर गरीबों को टीका कब लगेगा?
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- जनवरी 13, 2021 09:26
- Like

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘ भाजपा की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा’ कहकर टीकाकरण पर प्रदेश व्यापी बहस शुरू करने के बाद मंगलवार को कहा कि कोरोना का टीका गरीबों को कब लगेगा, मुफ़्त में लगेगा या पैसे से लगेगा, यह सरकार बताए।
जौनपुर (उप्र)। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ‘ भाजपा की कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाऊंगा’ कहकर टीकाकरण पर प्रदेश व्यापी बहस शुरू करने के बाद मंगलवार को कहा कि कोरोना का टीका गरीबों को कब लगेगा, मुफ़्त में लगेगा या पैसे से लगेगा, यह सरकार बताए। यहां श्रीराम पीजी कालेज, आदमपुर निगोह में पूर्व मंत्री पारसनाथ यादव की जयंती समारोह को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने सरकार पर निशाना साधा।
इसे भी पढ़ें: अमित शाह से मुलाकात के बाद भाजपा-जजपा गठबंधन में सुलह, हरियाणा सरकार को खतरा नहीं
यादव ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी में गरीबों को परदेस से घर वापस लाने के लिए सरकार ने कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा, मजदूर गुजरात, महाराष्ट्र से साइकिल से व पैदल ही चल दिए, लेकिन सरकार ने कुछ नहीं किया जबकि सरकार के पास 90 हजार बसें है। अगर वही बसें सरकार चला देती तो रास्ते में लोग नही मरते।
इसे भी पढ़ें: जहरीली शराब से 12 लोगों की मौत दुःखद- विष्णुदत्त शर्मा
यादव ने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मरने वालों की कोई मदद नहीं की। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसान आंदोलन का समर्थन करती है।
जयशंकर ने ब्रिटेन के विदेश मंत्री से चर्चा की, द्विपक्षीय सहयोग में प्रगति की समीक्षा की
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 3, 2021 20:24
- Like

जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब के साथ बातचीत अच्छी रही। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे द्विपक्षीय संबंधों में सहयोग की प्रगति की समीक्षा की।
नयी दिल्ली। विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने बुधवार को ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब से बातचीत की और दोनों देशों के द्विपक्षीय सहयोग संबंधों में प्रगति की समीक्षा की। जयशंकर ने ट्वीट करके कहा कि ब्रिटेन के विदेश मंत्री डोमिनिक रॉब के साथ बातचीत अच्छी रही। उन्होंने कहा, ‘‘ हमारे द्विपक्षीय संबंधों में सहयोग की प्रगति की समीक्षा की। क्षेत्रीय विषयों एवं संयुक्त राष्ट्र से जुड़े मुद्दों के बारे में भी चर्चा की। ’’ गौरतलब है कि भारत ने इसी साल संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के अस्थायी सदस्य के रूप मेंकार्यभार संभाला है।
External Affairs Minister Dr S Jaishankar spoke with UK Foreign Secretary Dominic Raab today and reviewed the progress in India-UK bilateral cooperation. The two leaders also discussed regional and UN issues.
(File photo) pic.twitter.com/sc6FEMbw2K— ANI (@ANI) March 3, 2021
सुरक्षा बलों ने पुलवामा के जंगलों में हिज्बुल के ठिकाने का भंडाफोड़ किया
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 3, 2021 20:16
- Like

पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “विश्वसनीय सूचना के आधार पर, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पुलवामा जिले के अवंतीपुरा क्षेत्र में सीर-पस्तूना के जंगलों में आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया है।”
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के जंगलों में सुरक्षा बलों ने हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकियों के छिपने के एक ठिकाने का पता लगाया है। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, “विश्वसनीय सूचना के आधार पर, पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पुलवामा जिले के अवंतीपुरा क्षेत्र में सीर-पस्तूना के जंगलों में आतंकियों के एक ठिकाने का पता लगाया है।” प्रवक्ता ने कहा कि संयुक्त दल द्वारा क्षेत्र में की गई छानबीन के दौरान हिज्बुल मुजाहिदीन का ठिकाना मिला, जिसे नष्ट कर दिया गया।
A hideout of proscribed outfit Hizb-ul-Mujahideen busted & destroyed in the forest area of Seer/Pastoona in Awantipora a joint operation of police and the Army: Jammu and Kashmir Police pic.twitter.com/QqGdYUlZR4
— ANI (@ANI) March 3, 2021
श्रीराम अरावकर ने कहा- न्यूनतम शुल्क में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा हेतु विद्या भारती कटिबद्ध
- प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क
- मार्च 3, 2021 20:08
- Like

न्यूनतम शुल्क में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-साथ बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु विद्या भारती कटिबद्ध है। संस्थान की योजनान्तर्गत चलने वाले सभी विद्यालय पंजीकृत लोकन्यासों अथवा पंजीकृत समितियों द्वारा संचालित किये जाते हैं। जिनका प्रतिवर्ष नियमानुसार आर्थिक अंकेक्षण करवाया जाता है।
नई दिल्ली। अखिल भारतीय महामंत्री श्रीराम अरावकर ने कहा कि विद्याभारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान की योजना से देशभर में जो विद्यालय संचालित किये जाते हैं, उनमें जाने वाली संस्कारक्षम शिक्षा की प्रशंसा समय-समय पर देश के प्रसिद्ध शिक्षाविदों, समाजसेवियों आदि ने भी की है। जाति, मत, पंथ, सम्प्रदाय के भाव से ऊपर उठकर देशभक्त और समाज के प्रति समर्पण का भाव रखने वाली संस्कारक्षम पीढ़ी का निर्माण करना हमारा लक्ष्य है। न्यूनतम शुल्क में उच्च गुणवत्तायुक्त शिक्षा के साथ-साथ बालक-बालिकाओं के सर्वांगीण विकास हेतु विद्या भारती कटिबद्ध है। संस्थान की योजनान्तर्गत चलने वाले सभी विद्यालय पंजीकृत लोकन्यासों अथवा पंजीकृत समितियों द्वारा संचालित किये जाते हैं। जिनका प्रतिवर्ष नियमानुसार आर्थिक अंकेक्षण करवाया जाता है। नियमानुसार इनके निर्वाचन भी करवाए जाते हैं।
सामाजिक समरसता, सर्वपंथ समभाव तथा सभी विचारों का आदर व सम्मान पर हमारे विद्यालयों में विशेष आग्रह है। हमारे विद्यालयों में मुस्लिम व ईसाई वर्ग के लगभग 80,000 छात्र शिक्षा ले रहे हैं। जिन्होंने न केवल शैक्षिक दृष्टि से प्राविण्य सूची में भी उत्कर्ष स्थान प्राप्त किये हैं, वरन् अनेक छात्रों ने खेलों के क्षेत्र में भी अपने परिवार व विद्यालय के नाम गौरवान्वित किया है।
विद्या भारती की योजना से देशभर में।संचालित विद्यालयों के संबंध में अखिल भारतीय महामंत्री श्रीराम आरावकर जी द्वारा जारी प्रेस नोट...#VidyaBharati pic.twitter.com/MiBbfh6gIp
— Vidya Bharati (@VidyaBharatiIN) March 3, 2021

