अखिलेश यादव के सरकारी बंगले में हुआ था 10 लाख का नुकसान, PWD ने रिपोर्ट सौंपी

akhilesh-yadav-s-official-bungalow-was-a-loss-of-10-lakh
रेनू तिवारी । Aug 2 2018 10:56AM

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चार विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी बंगले को खाली करने का आदेश दिया था जिसके बार योगी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को सरकारी बंगला खाली करने के लिए कहा था।

सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर चार विक्रमादित्य मार्ग स्थित सरकारी बंगले को खाली करने का आदेश दिया था जिसके बार योगी सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री  अखिलेश यादव  को सरकारी बंगला खाली करने के लिए कहा था। पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकारी बंगला खाली तो कर दिया था लेकिन उस बंगले में काफी तोड़फोड़ मचा कर खाली किया था। इस तोड़फोड़ का क्या कारण था , क्यों किया गया, कितना नुकसान हुआ इन सब की जांच करने का जिम्मा सरकार ने पीडब्ल्यूडी को दिया था और आज सरकारी बंगले को खाली करने के दौरान हुए नुकसान की रिपोर्ट पीडब्ल्यूडी ने राज्य सम्पत्ति विभाग को सौंप दी है।

विभाग ने यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री  कार्यालय को भेज दी है। रिपोर्ट में पीडब्ल्यूडी के इंजिनियरों ने तोड़-फोड़ के कारण करीब 10 लाख रुपये के नुकसान का आकलन किया है। मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक 266 पेज की रिपोर्ट में पूर्व सीएम के बंगले में छत से लेकर किचन, बाथरूम और लॉन में तोड़-फोड़ की बात कही गई है। बंगले में मुख्य रूप से टाइल्स, सेनेट्री और इलेक्ट्रिक वायरिंग के काम का नुकसान हुआ है। इस नुकसान की कुल कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है।इसके अलावा बंगले में बना जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, बैडमिंटन कोर्ट और साइकल ट्रैक तोड़ दिया गया था। कहा जा रहा है कि पीडब्ल्यूडी के इंजीनियरों ने रिपोर्ट के साथ राज्य सम्पत्ति विभाग को एक CD भी दी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़