मायावती के बाद अब अखिलेश ने दिया कांग्रेस को झटका, कहा- नहीं होगा गठबंधन

akhilesh-yadav-says-will-no-longer-wait-for-congress-in-mp
[email protected] । Oct 6 2018 2:55PM

बसपा के बाद सपा ने भी कांग्रेस को झटका देते हुए शनिवार को एलान किया कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव वह कांग्रेस के साथ मिलकर नहीं लडे़गी।

लखनऊ। बसपा के बाद सपा ने भी कांग्रेस को झटका देते हुए शनिवार को एलान किया कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव वह कांग्रेस के साथ मिलकर नहीं लडे़गी। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां संवाददाताओं से कहा, 'कांग्रेस के लिए हमने बहुत इंतजार किया है। अभी तक तो हमने इंतजार किया लेकिन अब नहीं करेंगे।' उन्होंने बताया कि अब हम मध्य प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के लिए गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी और बसपा से बात करेंगे। छत्‍तीसगढ़ में भी गोण्डवाना गणतंत्र पार्टी से बात चल रही है।

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दो दिन पहले ही कांग्रेस से दूरी बना ली थी। मायावती एलान कर चुकी हैं कि मध्य प्रदेश और राजस्थान विधानसभा चुनाव में वह कांग्रेस से गठबंधन नहीं करेंगी। अखिलेश ने कहा था कि कांग्रेस को अपना दिल बड़ा करना चाहिए और समान विचारधारा वाले सभी राजनीतिक दलों को साथ लेकर चुनाव लड़ना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़