अली-बजरंग बली विवाद: भाजपा ने आजम खान से ‘जुबान संभालने’ को कहा

ali-bajrang-bali-controversy-bjp-asked-azam-khan-to-be-silent
[email protected] । Apr 13 2019 7:38PM

अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव अतीत में अपने बयानों के लिए सबक सीख चुके हैं।’’ भाजपा नेता ने कहा कि उनके बयान में हार का डर साफ दिख रहा है।

नयी दिल्ली। भाजपा ने समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान के ‘बजरंग अली’ वाले बयान के लिए शनिवार को उन पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि वह सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी ने उन्हें अपनी जुबान संभालने को कहा।  भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन ने कहा कि आजम खान को समझदारी से अपने शब्द चुनने चाहिए।

हुसैन ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘उन्होंने अपने ‘बजरंग अली’ वाले बयान से हिंदुत्व और इस्लाम दोनों का अपमान किया है। उनके लिए मेरा एक ही सुझाव है ‘जुबान संभाल के’। अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव अतीत में अपने बयानों के लिए सबक सीख चुके हैं।’’ भाजपा नेता ने कहा कि उनके बयान में हार का डर साफ दिख रहा है। सपा नेता ने शुक्रवार को यह बयान देकर विवाद खड़ा कर दिया था कि ‘‘अली और बजरंग बली की जगह बजरंग अली होना चाहिए। बजरंग अली, तोड़ दे दुश्मन की नली।’’

इसे भी पढ़ें: राफेल सौदे की घोषणा के बाद अनिल अंबानी की कंपनी के 14.37 करोड़ यूरो का कर माफः ले मोंडे

इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मेरठ की एक रैली में लोकसभा चुनावों में मुकाबला ‘अली’ और ‘बजरंग बली’ के बीच होने की बात कही थी। योगी के इस बयान पर चुनाव आयोग ने उन्हें कारण बताओ नोटिस भेजा है। हुसैन ने नेशनल कान्फ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला के इस बयान के लिए उन्हें भी आड़े हाथ लिया कि भाजपा ‘‘बालाकोट एयर स्ट्राइक के नाम पर ढोल बजा रही है।’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘कांग्रेस के सहयोगी फारूक अब्दुल्ला बार बार राष्ट्रविरोधी बयान दे रहे हैं और राहुल गांधी को साफ करना चाहिए कि उनकी पार्टी इन बयानों का समर्थन करती है या नहीं।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़