हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर: मूसलाधार बारिश के कारण कांगड़ा में सभी शिक्षण संस्थान बंद

all-educational-institutions-in-kangra-closed-due-to-torrential-rains
[email protected] । Aug 17 2019 11:51AM

मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को ‘ऑरेन्ज अलर्ट’ जारी करते हुए राज्य में भारी बारिश को लेकर आगाह किया था। साथ ही ‘रेड वॉर्निंग’ जारी करते हुए कांगड़ा सहित कई जिलों में शनिवार और रविवार को मूसलाधार बारिश होने की जानकारी दी थी।

शिमला। कांगड़ा जिले में भारी बारिश के कारण सभी शिक्षण संस्थान शनिवार को बंद कर दिए गए। कांगड़ा के उपायुक्त एवं जिला मजिस्ट्रेट राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि जिले के कई हिस्सों में शुक्रवार शाम से लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर शनिवार सुबह यह निर्देश जारी किए।

इसे भी पढ़ें: मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश का लगाया पूर्वानुमान

प्रजापति ने कहा, ‘‘जिले में लगातार हो रही बारिश और प्रतिकूल मौसम को देखते हुए आज (शनिवार को) स्कूलों और अन्य शिक्षण संस्थानों में छुट्टी रहने की घोषणा की जाती है।’’

इसे भी पढ़ें: अंगदान है महादान, जाते जाते देह किसी के काम आ जाये इससे अच्छी बात क्या होगी

मौसम विज्ञान विभाग ने शुक्रवार को ‘ऑरेन्ज अलर्ट’ जारी करते हुए राज्य में भारी बारिश को लेकर आगाह किया था। साथ ही ‘रेड वॉर्निंग’ जारी करते हुए कांगड़ा सहित कई जिलों में शनिवार और रविवार को मूसलाधार बारिश होने की जानकारी दी थी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़