कश्मीर में सिखों की सुरक्षा के हरसंभव प्रयास करेंगे: बादल

[email protected] । Aug 12 2016 1:36PM

पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ राज्य सरकार वहां रह रहे सिखों की सुरक्षा के उपाय करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

जालंधर। जम्मू कश्मीर में कुख्यात आतंकवादी बुरहान वानी के मारे जाने के बाद अलगाववादी तथा अन्य लोगों द्वारा जारी सरकार विरोधी प्रदर्शनों में, कश्मीर में रह रहे सिखों को हिस्सा लेने के लिए मजबूर किये जाने की खबरों पर प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने आज यहां कहा कि शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के साथ राज्य सरकार वहां रह रहे सिखों की सुरक्षा के उपाय करने में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।

जालंधर में सेवा केंद्र का उद्घाटन करने आये राज्य के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल ने संवाददाताओं को बताया, ‘‘कश्मीर में सिखों की स्थिति पर सरकार नजर रखे हुए हैं और उनके संपर्क में है। राज्य सरकार शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी से बातचीत कर और इसके सहयोग से कश्मीर में रहने वाले सिखों की सुरक्षा व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ेगी।’’ दरअसल, शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष अवतार सिंह मक्कड ने केंद्र तथा राज्य सरकार को पत्र लिख कर कहा था कि जम्मू कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में सिखों पर ‘भारत विरोधी आंदोलन’ में शामिल होने तथा ‘पाकिस्तान समर्थक नारेबाजी’ के लिए दबाव डाला जा रहा है जिससे वहां सिखों की स्थिति चिंताजनक हो गयी है और राज्य सरकार का इस पर कोई ध्यान नहीं है। पंजाब में कानून व्यवस्था को लेकर संवाददाताओं ने पूछा कि क्या पंजाब में आतंकवाद का दौर लौट रहा है? मुख्यमंत्री ने इसे खारिज करते हुए कहा कि सूबे में मुश्किल से शांति व्यवस्था बहाल हुई है और इसे बिल्कुल भी बिगड़ने नहीं दिया जाएगा।

मुख्यमंत्री ने सभी राजनीतिक दलों से अपील करते हुए कहा, ‘‘सभी राजनीतिक पार्टी के लोग अपने निजी हितों से ऊपर उठ कर एक साथ आगे आयें और राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द्र को खराब करने तथा यहां की शांति भंग करने की असामाजिक तत्वों की कुत्सित मंशा को नाकाम करें।’’ उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों को राज्य के उस बीते काले दौर के दिनों को याद कर उससे सीख लेनी चाहिए ताकि फिर से कोई भी यहां के सामाजिक ढांचे को खराब करने की कोशिश न करे।

मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि कुछ लोग अब भी राज्य में सांप्रदायिक सौहार्द्र, आपसी भाईचारा तथा शांति व्यवस्था को पटरी से उतारना चाहते हैं लेकिन सूबे की आवाम ऐसे लोगों को उनकी इस नापाक मंशा में कभी सफल नहीं होने देगी। इससे पहले उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार लोगों को बेहतर नागरिक सुविधा उपलब्ध कराने के प्रति दृढ़ है और इसी के तहत आज इस सेवा केंद्र का उद्घाटन किया गया है। जल्दी ही ग्रामीण इलाकों में भी इन सेवा केंद्रों की शुरूआत कर दी जाएगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़