सभी अस्पताल कोविड-19 मरीजों के वास्ते सहायता डेस्क बनाएं :गौतमबुद्धनगर प्रशासन

All hospitals make Kovid-19 help desk for patients

गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने बुधवार को सभी अस्पतालों को कोविड-19 के मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में रोजाना आधार पर उनके परिजनों को सूचना देने के लिए सहायता डेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया।

नोएडा। गौतमबुद्धनगर प्रशासन ने बुधवार को सभी अस्पतालों को कोविड-19 के मरीजों के स्वास्थ्य के बारे में रोजाना आधार पर उनके परिजनों को सूचना देने के लिए सहायता डेस्क स्थापित करने का निर्देश दिया। इस निर्देश के अनुसार सहायता डेस्क पर पर्याप्त कर्मी और दो फोन होंगे।

इसे भी पढ़ें: गुरु तेग बहादुर अस्पताल से जोड़ कर 500 बिस्तरों वाला आईसीयू सेंटर किया गया शुरू

एक फोन बाहर से आने वाले कॉल के लिए और दूसरा अस्पताल से किये जाने वाले कॉल के लिए होगा। जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने चेतावनी दी कि इस आदेश का पालन नहीं करने पर राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अपने प्रशासन से इस आदेश के क्रियान्वयन और सहायता डेस्क की जांच के लिए विशेष टीम बनाने का निर्देश दिया।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़