चाबहार बंदरगाह से संबंधित सभी मुद्दे सुलझे: नितिन गडकरी

All issues related to Chabahar Port resolved says Gadkari

केंद्रीय जहाजरानी मंत्री निमिन गडकरी ने आज कहा कि भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह से संबंधित सभी मुद्दे सुलझा लिये हैं और विकास कार्यों को अब तेज किया जाएगा।

नयी दिल्ली। केंद्रीय जहाजरानी मंत्री नितिन गडकरी ने आज कहा कि भारत और ईरान ने चाबहार बंदरगाह से संबंधित सभी मुद्दे सुलझा लिये हैं और विकास कार्यों को अब तेज किया जाएगा। मंत्री ने कहा कि भारत पहले ही चाबहार बंदरगाह के जरिये गेहूं की पहली खेप अफगानिस्तान को भेज चुका है। 

गडकरी ने ईरान के परिवहन मंत्री अब्बास अखौंदी के साथ यहां मुलाकात के बाद कहा, ‘‘हमने चाबहार बंदरगाह से संबंधित सभी मुद्दे सुलझा लिये हैं। इस बाबत कुछ छोटी दिक्कतें थी। हमने उनके बारे में चर्चा की और हमारा रुख सकारात्मक रहा। हम पहले ही गेहूं का निर्यात शुरू कर चुके हैं।’’ चाबहार बंदरगाह के विकास से संबंधित दिक्कतों के बारे में गडकरी ने किा, ‘‘बंदरगाह, उसका परिचालन और लाभ की गणना करने के तरीके को लेकर छोटी समस्याएं थीं।’’ बैठक में शामिल एक आधिकारिक सूत्र ने पीटीआई भाषा को बताया कि इस दौरान अनुबंध् के अंतरिम परिचालन से संबंधित सारी दिक्कतों को दूर कर लिया गया है।

गडकरी ने कहा, ‘हम ईरान व भारत में विकास की गतिविधियों का समर्थन कर रहे हैं। आज की बैठक काफी फलदायी रही। जल्दी ही आने वाले समय में चाबहार में काफी विकास होगा।’ मंत्री ने कहा कि भारतीय कारोबारियों और निवेशकों के लिए चाबहार में निवेश के काफी अवसर होंगे। उन्होंने कहा, ‘‘इसके साथ साथ ईरान के निवेशक भी भारत में निवेश को इच्छुक हैं। यह दोनों देशों के लिए फायदे की स्थिति है। बातचीत काफी फलदायी रही।’’ गडकरी ने कहा, ‘आने वाले कुछ समय में हम कार्य संपन्न कर लेंगे। यह अफगानिस्तान-रूस के लिए निर्यात खोलकर भारत की आर्थिक वृद्धि का इंजन बनेगा। हमें इसके लिए पाकिस्तान की जरूरत नहीं होगी। यह सुनहरा अवसर है।’ 

उन्होंने कहा कि यह दोनों देशों के निवेशकों के लिए दरवाजे खोलेगा। अखौंदी ने इस मौके पर कहा कि भारत और ईरान को इसे अधिक सफल बनाने के लिए साथ-साथ बढ़ना होगा। उन्होंने कहा कि बातचीत आधारभूत संरचना व लॉजिस्टिक आदि के विकास पर भी केंद्रित रही।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़