नीतिश कुमार को छोड़कर सभी NDA नेताओं ने किया योग

All NDA leaders except Nitish Kumar did yoga
अंकित कुमार । Jun 21 2018 11:04AM

नीतिश के भरोसेमंद राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि योग जीवन के लिए बहुत जरूरी है और इसे JDU-RJD के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने कई JDU नेताओं को योग करते हुए देखा है।

आज पूरे देश और दुनिया में योग दिवस की धूम है। देश के कोने-कोने से योग दिवस की एक अनोखी तस्वीर आ रही है। जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चौथे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में हजारों स्वयंसेवियों के साथ योगासन किया वहीं कई केन्द्रीय मंत्री देशभर में इन कार्यक्रमों में शामिल हुए। पर बिहार में BJP की सहयोगी JDU ने इस आयोजन से खुद को दूर रखा। हालांकि यह बात भी सच है कि जब नीतिश कुमार BJP के विरोधी थे तो योग दिवस का उन्होंने खुल कर विरोध किया था। अब जबकि JDU राजग का हिस्सा है इसलिए नीतिश और उनकी पार्टी ने चुप्पी साध रखी है। 

नीतिश सरकार में शामिल BJP मंत्रियों द्वारा पटना में कई जगह योग दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किए गिए है जिसमें केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रामकृपाल यादव और उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी जैसे बीजेपी के तमाम बड़े नेताओं ने शिरकत की पर नीतिश और उनकी JDU इन आयोजनों से दूर रही। जब JDU से इस बारे में सवाल किया गया तो पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि योग घर रहकर भी किया जा सकता है, ऐसे में योग दिवस के आयोजन को किसी व्यक्ति के इसमें हिस्सा लेने से नहीं जोड़ा जाना चाहिए। बशिष्ठ ने कहा कि पीएम मोदी की यह पहल प्रशंसनीय है पर इसे राजनीति से दूर रखाना चाहिए। 

वहीं नीतिश के भरोसेमंद राज्य के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने कहा कि योग जीवन के लिए बहुत जरूरी है और इसे JDU-RJD के नजरिए से नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मैंने कई JDU नेताओं को योग करते हुए देखा है। 

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़