राम मंदिर निर्माण के लिए विहिप के पास खुले हैं सभी विकल्प: आलोक कुमार

all-options-open-for-vhp-to-pursue-construction-of-ram-temple-says-alok-kumar
[email protected] । Oct 1 2018 9:21AM

विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कामकाजी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की दिशा में आगे बढने के लिए अभियान सहित सभी विकल्प खुले हैं।

नयी दिल्ली। विश्व हिन्दू परिषद (विहिप) के कामकाजी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर के निर्माण की दिशा में आगे बढने के लिए अभियान सहित सभी विकल्प खुले हैं। कुमार ने यह बयान ऐसे समय दिया है जब उच्चतम न्यायालय ने हाल में इससे संबंधित एक मामले में फैसला सुनाया है। शीर्ष अदालत ने गुरुवार को 1994 के उसकी उस टिप्पणी पर फिर से विचार करने के मुद्दे को पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ के पास भेजने से इंकार कर दिया कि मस्जिद इस्लाम का अभिन्न हिस्सा नहीं है। यह टिप्पणी अयोध्या भूमि विवाद की सुनवाई के दौरान की गई थी।

कुमार ने कहा कि विहिप इस फैसले का स्वागत करता है और यह राम जन्मभूमि मामले में सुनवाई के लिए रास्ता साफ करता है। उन्होंने कहा, ‘विहिप की साधुओं की उच्च शक्ति समिति की बैठक पांच अक्टूबर को बुलाई है जिसमें आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।’ कुमार ने कहा कि उनके सामने तथ्यों को रखा जाएगा और हम इस मामले में उनसे मार्गदर्शन प्राप्त करेंगे। राम जन्मभूमि न्यास के कार्यवाहक प्रमुख महंत नृत्य गोपाल दास इस समिति के प्रमुख हैं।

यह पूछे जाने पर कि मंदिर निर्माण के लिए विहिप किन संभावनाओं पर गौर कर रही है, कुमार ने कहा, ‘हमारे सामने सभी विकल्प खुले हैं जिसमें अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण के लिए अभियान को पुनर्जीवित करना शामिल है।’ उन्होंने कहा कि राम मंदिर निर्माण के लिए सरकार से संसद में कानून लाने के लिए कहना भी एक अन्य विकल्प है जिस पर विहिप विचार कर रहा है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़