कोर्ट के आदेश के बाद राफेल सौदे के खिलाफ सभी अभियान खत्म हो: कानून मंत्री

all-the-proceedings-against-the-rafale-deal-after-the-court-s-order-are-over-law-minister
[email protected] । Dec 14 2018 2:37PM

साथ ही शीर्ष अदालत ने सौदे में कथित अनियमितताओं के लिए सीबीआई को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज किया।

नयी दिल्ली। कानून मंत्री रवि शंकर प्रसाद ने राफेल लड़ाकू विमान सौदे में उच्चतम न्यायालय के आदेश का शुक्रवार को स्वागत किया और अनुरोध किया कि अब राफेल सौदे के खिलाफ सभी अभियान खत्म हो जाने चाहिए क्योंकि देश के सामरिक हित ज्यादा महत्वपूर्ण हैं। गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने फ्रांस से 36 राफेल लड़ाकू विमानों की खरीद के मामले में नरेन्द्र मोदी सरकार को शुक्रवार को क्लीन चिट दे दी। 

साथ ही शीर्ष अदालत ने सौदे में कथित अनियमितताओं के लिए सीबीआई को प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने का अनुरोध करने वाली सभी याचिकाओं को खारिज किया। प्रसाद ने सीआईआई द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम से इतर कहा, ‘‘मैं बहुत खुश हूं कि आज उच्चतम न्यायालय ने पूरे राफेल सौदे को बरकरार रखते हुए फैसला दिया।’’ 

 

यह भी पढ़ें: राफेल मामला: क्लीनचिट मिलने के बाद शाह बोले, वोट के लिए लोगों को किया गया गुमराह

उन्होंने कहा, ‘‘मैं बस एक बात का अनुरोध करता हूं कि राफेल के खिलाफ सभी अभियान खत्म होने चाहिए क्योंकि देश के सामरिक हित ज्यादा महत्वपूर्ण हैं।’ उन्होंने कहा कि देश को वायु सेना को शक्तिशाली बनाने के लिए प्रभावी लड़ाकू विमानों की जरूरत है। प्रसाद ने कहा, ‘‘यह लंबे समय से लंबित है। पूरा सौदा पूर्णत: निष्पक्ष, पारदर्शी और ईमानदार था।’’

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़