भाजपा पर बरसे कपिल सिब्बल, बोले- कांग्रेस ने हमेशा मतदाताओं की पसंद का सम्मान किया है

Kapil Sibal

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने कहा, ‘‘उस पार्टी (भाजपा) द्वारा आरोप लगाना हास्यास्पद ही नहीं, शरारतपूर्ण भी है जिसे समुदायों को बांटने, समाज में ध्रुवीकरण करने की कला में महारत है।’’

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल ने बुधवार को कहा कि कांग्रेस ने हमेशा मतदाताओं और चयन की उनकी आजादी का सम्मान किया है और आगे भी करती रहेगी। वहीं, उन्होंने राहुल गांधी के ‘उत्तर-दक्षिण’ संबंधी बयान पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। कांग्रेस पर विभाजन पैदा करने का आरोप लगाने के लिए भाजपा की निंदा करते हुए सिब्बल ने कहा, ‘‘उस पार्टी द्वारा आरोप लगाना हास्यास्पद ही नहीं, शरारतपूर्ण भी है जिसे समुदायों को बांटने, समाज में ध्रुवीकरण करने की कला में महारत है।’’ 

इसे भी पढ़ें: NCP का आरोप, नाम बदलने की अपनी होड़ में सारी सीमाएं पार कर रही भाजपा 

भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों ने राहुल गांधी को ‘अवसरवादी’ बताते हुए आरोप लगाया था कि उन्होंने केरल में अपने भाषण के दौरान उत्तर भारतीयों का अपमान किया। गांधी की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर सिब्बल ने कहा, ‘‘मुझे बयान के बारे में नहीं पता, ना ही मैं बयान के संदर्भ से वाकिफ हूं। इसलिए मैं राहुल गांधी के बयान पर टिप्पणी नहीं करना चाहता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘एक कांग्रेसी होने के नाते इतना जरूर कहूंगा कि मैं इस देश के प्रत्येक मतदाता का सम्मान करता हूं, चाहे वे कहीं के भी हों। मताधिकार के इस्तेमाल के दौरान मैं उनके चयन की स्वतंत्रता और समझदारी का सम्मान करता हूं।’’ 

इसे भी पढ़ें: बृहस्पतिवार को पश्चिम बंगाल का दौरा करेंगे जेपी नड्डा, कई कार्यक्रमों में करेंगे शिरकत 

सिब्बल ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि कोई भी कांग्रेसी इस बात पर कभी विश्वास करेगा कि इस देश में कोई मतदाता सम्मान के लायक नहीं है। सिब्बल ने आरोप लगाया कि भाजपा ऐसी राजनीतिक पार्टी है जिसे समुदायों को बांटने, समाज का ध्रुवीकरण करने में महारत है।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।


We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़