प्रधानमंत्री मोदी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे SP के पूर्व नेता अमर सिंह

amar-singh-praises-pm-modi
[email protected] । Aug 2 2018 8:31PM

राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे।

नयी दिल्ली। राज्यसभा के निर्दलीय सदस्य और समाजवादी पार्टी के पूर्व नेता अमर सिंह आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। उत्तर प्रदेश में सपा बसपा के संभावित गठजोड़ से असहमति जताते हुये सिंह ने आज मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पक्ष में प्रचार करने की मंशा जतायी। उल्लेखनीय है कि हाल ही में प्रधानमंत्री ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान सिंह की मौजूदगी में उनका जिक्र किया था । इसके बाद से ही उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ संसदीय क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार के रूप में सिंह के चुनाव लड़ने की अटकलें तेज हो गयीं थी। 

हालांकि सिंह ने खुद अगला लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों को खारिज कर दिया। उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘आजमगढ़ से मेरे चुनाव लड़ने की अटकलों का दौर जारी है। मैं फिलहाल निर्दलीय सांसद हूं और अभी मेरा चार साल का कार्यकाल बाकी है।’ सिंह ने खुद चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लगाते हुये कहा, ‘मैं मोदी सरकार और योगी आदित्यनाथ के पक्ष में सघन प्रचार करने को प्राथमिकता दूंगा।’

इसकी वजह बताते हुये उन्होंने कहा कि वह सपा प्रमुख अखिलेश और बसपा सुप्रीमो मायावती के गठजोड़ को सही नहीं मानते हैं। एक अन्य ट्वीट में सिंह ने विपक्ष की एकता पर चुटकी लेते हुये कहा, ‘ममता बनर्जी संघीय मोर्चे की बात कर रही है और कांग्रेस महागठबंधन की बात कर रही है। अखिलेश और मायावती भ्रमित हैं क्योंकि बसपा प्रमुख उत्तर प्रदेश से बाहर अपना प्रसार करना चाहती हैं। उन्होंने मायावती, ममता और मोदी को ‘3 एम’ बताते हुये कहा कि ये तीनों एम कांग्रेस नेतृत्व के लिये परेशानी का सबब बन गये हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़