अमरिन्दर सिंह ने बेरोजगारी के मुद्दे पर PM और भाजपा पर निशाना साधा
पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने कहा कि ऐसे माहौल में जब लोग पेट भरने और नौकरी पाने के लिये संघर्ष कर रहे हों, मैं ‘चौकीदार हूं’ जैसे नारे देने का कोई मतलब नहीं है।
संगरूर। पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिन्दर सिंह ने बेरोजगारी के लिये बुधवार को मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि महज मैं चौकीदार हूं जैसे नारे देने से गंभीर समस्याएं हल नहीं होने वालीं। संगरूर लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार केवल सिंह ढिल्लों के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए सिंह ने कहा कि ऐसे माहौल में जब लोग पेट भरने और नौकरी पाने के लिये संघर्ष कर रहे हों, मैं ‘चौकीदार हूं’ जैसे नारे देने का कोई मतलब नहीं है।
इसे भी पढ़ें: चुनावी वादों से मुकर गई पंजाब की कांग्रेस सरकार: शिरोमणि अकाली दल
उन्होंने कहा कि यह गरीबों का देश है। आप ओडिशा और तेलंगाना के किसी भी आदिवासी इलाके में जा सकते हैं, वहां लोगों के पास खाना भी नहीं है। लेकिन सरकार इस मुद्दे को हल करने का इरादा नहीं रखती।
[LIVE] ਉੱਚੀ ਸੁੱਚੀ ਸ਼ਖਸੀਅਤ ਤੇ ਫਰੀਦਕੋਟ ਤੋਂ ਕਾਂਗਰਸ ਦੇ ਲੋਕ ਸਭਾ ਉਮੀਦਵਾਰ ਮੁਹੰਮਦ ਸਦੀਕ ਦੀ ਨਾਮਜ਼ਦਗੀ ਭਰਨ ਮੌਕੇ। ਅਸੀਂ ਹਮੇਸ਼ਾ ਕੰਮ ਕਰਨ ਨੂੰ ਤਰਜੀਹ ਦਿੱਤੀ ਹੈ ਤੇ ਇਸੇ ਸੋਚ ਸਦਕਾ ਅਸੀਂ ਲੋਕ ਸਭਾ ਚੋਣਾਂ ਵਿੱਚ ਫ਼ਤਹਿ ਹਾਸਲ ਕਰਾਂਗੇ। https://t.co/HjXcErA3g6
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) April 24, 2019
अन्य न्यूज़