राष्ट्रीय राजमार्ग बंद, श्रीनगर में फंसे अमरनाथ तीर्थयात्री

[email protected] । Jul 11 2016 11:20AM

बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में लगातार तीसरे दिन जारी हिंसा के चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है, जिसकी वजह से सैंकड़ों अमरनाथ तीर्थयात्री फंसे हुए हैं।

श्रीनगर। हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी की मौत के बाद घाटी में लगातार तीसरे दिन जारी हिंसा के चलते श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद है, जिसकी वजह से सैंकड़ों अमरनाथ तीर्थयात्री यहां फंसे हुए हैं। मध्य कश्मीर के गांदेरबल जिले के सोनमर्ग इलाके में बालटाल मार्ग से यात्रा करने वाले कई तीर्थयात्री यहां शहर के टूरिस्ट रिसेप्शन सेंटर के पास फंसे हैं। तीर्थयात्री बालटाल आधार शिविर से रात लगभग एक बजे निकले थे और तड़के श्रीनगर पहुंच गए थे।

बिहार निवासी प्रमोद कुमार ने कहा, ‘‘हमने आठ जुलाई को यात्रा कर ली थी। आज आधी रात के आसपास हमें आधार शिविर से निकलने के लिए कहा गया था। उन्होंने हमें श्रीनगर जाने के लिए कहा था और बताया था कि वहां जम्मू ले जाने के लिए बसें हमारा इंतजार कर रही हैं।’’ कुमार ने कहा कि जब वे श्रीनगर पहुंचे तो वहां कोई बसें नहीं थीं। उन्होंने कहा, ‘‘हम तड़के तीन बजे के करीब यहां पहुंचे और तब से हम इंतजार कर रहे हैं। यहां कोई बसें नहीं हैं। हम जम्मू कैसे जाएं?’’ उत्तर प्रदेश निवासी एक अन्य तीर्थयात्री बंसीलाल ने कहा कि उन्हें कोई जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा, ‘‘श्रीनगर पहुंचने के बाद से हमें कुछ नहीं बताया गया है। कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है। हम जम्मू जाना चाहते हैं लेकिन कैसे जाएं, यह पता नहीं।’’

तीर्थयात्रियों ने अपर्याप्त इंतजामों की भी शिकायत की और कहा कि कैब चालक ऊंचे दाम वसूल रहे हैं। हालांकि गांदेरबल के उपायुक्त तारीक हुसैन गनई ने कहा कि प्रशासन ने लगभग 24,500 तीर्थयात्रियों के लिए बालटाल से जम्मू रवाना होने के वास्ते पर्याप्त इंतजाम किए हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने लगभग 24,500 यात्रियों के जम्मू रवाना होने के लिए 1700 वाहनों का इंतजाम किया है। वाहन बालटाल से सीधे जम्मू रवाना हुए न कि श्रीनगर गए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘वे यात्री इस समय जम्मू के रास्ते में हैं।’’ उन्होंने कहा कि जो तीर्थयात्री श्रीनगर में फंसे हैं, उन्हें बालटाल में कैब चालकों ने ‘बहकाया’ होगा। उपायुक्त ने कहा, ‘‘मुझे यही समझ आता है कि उन्हें कैब चालकों ने बहकाया होगा। हमने बीते तीन दिनों की यात्रा के श्रद्धालुओं को सीधे जम्मू भेज दिया और यह काम रविवार रात को पूरा हो गया था। कुछ लोग हवाई मार्ग से भी गए हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमने किसी से नहीं कहा कि श्रीनगर में बसें इंतजार कर रही हैं।’’ श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए बंद है क्योंकि यह दक्षिण कश्मीर से होकर जाता है, जहां शुक्रवार को एक मुठभेड़ में वानी और उसके दो साथियों की मौत के बाद हिंसा हुई है। हिंसा में 23 लोग मारे जा चुके हैं और 250 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.

Tags

    All the updates here:

    अन्य न्यूज़