अमरनाथ यात्रा: सुरक्षा और अन्य इंतजामों में उचित बदलाव किया जाएगा

Amarnath Yatra: Proper changes will be made in security and other arrangements
[email protected] । Jul 30 2018 9:11AM

दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ गुफा जाने वाले यात्रियों की संख्या में आई गिरावट को देखते हुए इस महीने के अंत तक सुरक्षा और अन्य बंदोबस्तों में उचित बदलाव किया जाएगा।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर में अमरनाथ गुफा जाने वाले यात्रियों की संख्या में आई गिरावट को देखते हुए इस महीने के अंत तक सुरक्षा और अन्य बंदोबस्तों में उचित बदलाव किया जाएगा। जम्मू कश्मीर के राज्यपाल एनएन वोहरा की अध्यक्षता में हुई एक बैठक में यह जानकारी दी गई है।

राजभवन के एक प्रवक्ता ने बताया कि वोहरा ने कहा कि जम्मू से यात्रियों के रोजाना के काफिलों का आयोजन करने में शामिल अधिकारियों से सलाह-मशविरे से 31 जुलाई के बाद मौजूदा इंतजामों में उचित तरीके से बदलाव किया जाएगा। प्रवक्ता ने बताया कि राज्यपाल ने रेखांकित किया कि सुरक्षा बलों के साथ इस मामले पर पहले ही चर्चा की जा चुकी है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़