मौसम में सुधार के बाद अमरनाथ यात्रा फिर बहाल

Amarnath yatra resumes from twin routes after weather improves
[email protected] । Jun 30 2017 12:57PM

दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा की यात्रा भारी बारिश के चलते पहलगाम, बालटाल दोनों ही मार्गों पर आज निलंबित किए जाने के कुछ घंटों बाद एक बार फिर बहाल कर दी गई।

श्रीनगर। दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा की यात्रा भारी बारिश के चलते पहलगाम, बालटाल दोनों ही मार्गों पर आज निलंबित किए जाने के कुछ घंटों बाद एक बार फिर बहाल कर दी गई। श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड के एक अधिकारी ने बताया, 'मौसम में सुधार के मद्देनजर दोनों मार्गों पर यात्रा एक बार फिर बहाल कर दी गई है।'

अधिकारियों ने आज सुबह भारी बारिश के चलते 3880 मीटर की ऊंचाई पर स्थित गुफा के लिए आगे बढ़ रही यात्रा निलंबित कर दी थी। इस बीच जम्मू-कश्मीर राजमार्ग पर कुछ जगहों पर भूस्खलन होने के कारण रास्ता अवरूद्ध होने के चलते जम्मू आधार शिविर से श्रद्धालुओं को घाटी की ओर जाने से रोक दिया गया। अधिकारी ने कहा, 'बालटाल और नुनवान आधार शिविर के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं से यात्रा शुरू करने से पहले एसएएसबी द्वारा स्थापित नियंत्रण कक्ष या हेल्पलाइन से संपर्क कर मौजूदा स्थिति का पता लगाने को कहा गया है।'

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़