अंबेडकर ने स्वतंत्र भारत में हिंसा को त्यागने के लिए कहा था: मोहन भागवत

Ambedkar advised shunning violent ways in post-1947 India, says Mohan Bhagwat
[email protected] । Apr 11 2018 8:38AM

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि बी आर अंबेडकर ने कहा था कि स्वतंत्र भारत में हिंसा यहां तक कि अहिंसक प्रदर्शन के लिए भी कोई जगह नहीं होनी चाहिए।

अहमदाबाद। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि बी आर अंबेडकर ने कहा था कि स्वतंत्र भारत में हिंसा यहां तक कि अहिंसक प्रदर्शन के लिए भी कोई जगह नहीं होनी चाहिए। उनका यह बयान आरक्षण-विरोधी बंद की पृष्ठभूमि में आया है। गौरतलब है कि एससी-एसटी कानून को कथित रूप से कमजोर करने के प्रयास के खिलाफ दलित संगठनों ने पिछले हफ्ते भारत बंद का आयोजन किया था , जिसके जवाब में आज सवर्णों ने आरक्षण के विरोध में बंद का आह्वान किया था। 

भागवत ने कहा कि, ‘आज हमारे तरीके और कार्य पूरी तरह से अलग हो चुके हैं। भागवत ने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों ने विभिन्न तरीकों से देश को योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि हम सभी को देश की भलाई के लिए मिलकर काम करना चाहिए।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़