AIMIM और अम्बेडकर की पार्टी के बीच BJP ने कराया गठबंधन: राउत

ambedkar-owaisi-alliance-is-bjps-b-team-says-shiv-sena
[email protected] । Oct 4 2018 8:30AM

शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि इस तरह के अरोप हैं कि असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम और दलित नेता प्रकाश आम्बेडकर की पार्टी के बीच गठबंधन केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कराया है।

मुंबई। शिवसेना नेता संजय राउत ने बुधवार को कहा कि इस तरह के अरोप हैं कि असदुद्दीन ओवैसी की अगुवाई वाली एआईएमआईएम और दलित नेता प्रकाश आम्बेडकर की पार्टी के बीच गठबंधन केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने कराया है। एआईएमआईएम और आम्बेडकर की पार्टी भारिप बहुजन महासंघ ने पिछले महीने अगले साल होने वाले चुनावों में गठबंधन करने की घोषणा की थी।

शिवसेना नेता राउत ने एक समाचार चैनल से कहा, ‘इस बात के आरोप हैं कि इन दोनों दलों में भाजपा ने ही गठबंधन कराया है ताकि कांग्रेस को महाराष्ट्र में दलित और मुस्लिम मत नहीं मिले।’ राउत ने कहा कि अगर आम्बेडकर का कांग्रेस और राकांपा से वैचारिक मतभेद हैं तो उसे शिवसेना के साथ गठजोड़ करना चाहिए था।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़