चीन से तनातनी के बीच रक्षा मंत्रालय ने 38,900 करोड़ रुपये के रक्षा उपकरणों की पूंजीगत खरीद की दी मंजूरी

defence
अभिनय आकाश । Jul 2 2020 5:03PM

रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान स्थितियों और सेनाओं की जरूरत को देखते हुए रक्षा मंत्रालय ने 38,900 करोड़ रुपये के विभिन्न रक्षा उपकरणों की पूंजीगत खरीद के लिए मंजूरी दी।

चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनाव के बीच भारत के रक्षा मंत्रालय ने 38,900 करोड़ रुपये के विभिन्न रक्षा उपकरणों की पूंजीगत खरीद के लिए मंजूरी दी। भारत रूस से 33 नए फाइटर विमान की खरीद को मंजूरी दे दी है। साथ ही 12 सुखोई लड़ाकू जेट और 21 मिग-29 विमान खरीदेगा। इसके अलावा भारतीय वायुसेना के पास पहले से मौजूद 59 मिग-29 फाइटर जेट को उन्नत बनाया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: अगर कोई बुरी नजर डालता है तो भारत मुंहतोड़ जवाब देगा: रविशंकर प्रसाद

रक्षा मंत्रालय की तरफ से जारी की गई विज्ञप्ति में कहा गया है कि वर्तमान स्थितियों और सेनाओं की जरूरत को देखते हुए भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई प्रपोजल को मंजूरी दी गई है।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़