The Wire की मेटा स्टोरी, संपादकीय नीति और माफीनामा, अब न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ अदालत का रुख करेंगे अमित मालवीय

Amit Malviya
creative common
अभिनय आकाश । Oct 27 2022 7:38PM

बीजेपी के अमित मालवीय ने 'द वायर' के खिलाफ आपराधिक और दीवानी कार्रवाई करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने वकीलों से परामर्श करने और उनकी सलाह लेने के बाद, मैंने ‘द वायर’ के खिलाफ आपराधिक और दीवानी कार्यवाही करने का फैसला किया है।

द वायर न्यूज वेबसाइट ने बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय को लेकर एक रिपोर्ट किया था। उस रिपोर्ट के अनुसार एक इंस्टाग्राम एकाउंट की सात पोस्ट्स को बिना कोई वेरिफिकेशन के केवल इस वजह से हटाने का दावा किया गया कि इसे अमित मालवीय ने रिपोर्ट किया था। मेटा के विवादित क्रॉसचेक प्रोग्राम के तहत विशेषधारिकार प्राप्त है। वैसे रिपोर्ट को अब न्यूज वेबसाइट ने अपने पोर्टल से हटा दिया है। लेकिन अब बीजेपी नेता अमित मालवीय ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट कर कहा है कि वे न्यूज़ पोर्टल के खिलाफ अदालत का रुख करेंगे।

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक कांग्रेस और जेडीएस ने तेलंगाना प्रकरण को लेकर बीजेपी पर साधा निशाना, 'ऑपरेशन लोटस' को बताया कोरोना से भी ज्यादा खतरनाक

बीजेपी के अमित मालवीय ने 'द वायर' के खिलाफ आपराधिक और दीवानी कार्रवाई करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मैंने अपने वकीलों से परामर्श करने और उनकी सलाह लेने के बाद, मैंने ‘द वायर’ के खिलाफ आपराधिक और दीवानी कार्यवाही करने का फैसला किया है।  न केवल मैं आपराधिक प्रक्रिया को गति प्रदान करूंगा बल्कि मैं उन पर एक दीवानी अदालत में हर्जाना मांगूंगा क्योंकि उन्होंने मेरी प्रतिष्ठा को खराब करने और धूमिल करने के लिए जाली दस्तावेज बनाए थे।

इसे भी पढ़ें: मनोज तिवारी का केजरीवाल पर पलटवार, बोले- वोट के लिए कर रहे धर्म का ढोंग

वायर ने अपनी स्टोरी में ऐसा दिखाने का प्रयास किया गया था कि भाजपा उसकी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय इतने शक्तिशाली हैं कि वे सभी ऑनलाइन बातचीत और नैरेटिव को नियंत्रित कर रहे थे। हालाँकि, बाद में पता चला कि मोदी विरोध के चलते गढ़े हुए ‘सबूतों’ के साथ इस स्टोरी में जोड़-तोड़ की गई थी। हालांकि बाद में वायर ने अपनी गलती मानते हुए कहा है कि, द वायर स्वीकार करता है कि इसकी मेटा संबंधी रिपोर्ट्स के प्रकाशन से पहले की आंतरिक संपादकीय प्रक्रियाएं उन मानकों को पूरा नहीं करती थीं जो द वायर ने अपने लिए तय किए हैं और जिनकी इसके पाठक इससे उम्मीद करते हैं।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़